scriptएक ही परिवार के चार सदस्यों ने किया रक्तदान कर पेश की मिशाल | Four members of same family made donations to donate blood | Patrika News

एक ही परिवार के चार सदस्यों ने किया रक्तदान कर पेश की मिशाल

locationबालाघाटPublished: Oct 13, 2017 09:51:18 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

६५ यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण, सोशल मीडिया ग्रूप की पहल पर हुआ आयोजन

balaghat news
बालाघाट. रक्तदान महादान। कुछ ऐसी ही कहावत को चरितार्थ किया है एक परिवार। इस परिवार के चार सदस्यों ने एक साथ रक्तदान कर जागरुकता की मिशाल पेश की है। दरअसल, रजेगांव मुख्यालय में सोशल मीडिया ग्रूप अपना परिवार की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। यह शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजेगांव में हुआ। जिसमें ६५ यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया ग्रूप अपना परिवार ने रचनात्मक पहल करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजेगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि अधिकांश लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और इसके फायदों को समझा। इस शिविर में सांसद बोधसिंह भगत, परसवाड़ा विधायक मधु भगत, समाजसेविका कृष्णा मिश्रा, जिपं सदस्य डाली कावरे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किरनापुर युसुफ पटेल, आप पार्टी जिला संयोजक अरविंद चौधरी, जपं किरनापुर उपाध्यक्ष हिम्मतलाल गढ़वंशी सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए। समाज सेवा कार्य के लिए जिला प्रशासन से सम्मानित समाज सेवी हितेश अजीत ने बताया कि दो माह पहले युवाओं को साथ लेकर ग्रूप तैयार किया गया था। ग्रूप के माध्यम से पहली बार रजेगांव स्कूल में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के 700 बच्चों को पानी की बॉटलों का वितरण किया गया। जिला स्तरीय एथलिट प्रतियोगिता किरनापुर में लगभग 3 हजार बच्चों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया। इसी प्रकार नक्सल प्रभावित आदिवासी ग्राम बोदालझोला व सीतापार में ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया।
इन्होंने किया पहली बार रक्तदान
पहली बार रक्तदान करने में सर्वप्रथम किरनापुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे, रजेगांव आरटीओ कार्यकारी प्रभारी रीतु शुक्ला, एकीकृत चेकपोस्ट के रजेगांव मैनेजर पोपट चौथे, समाजसेवी हितेश अजीत, एक ही परिवार के चार सदस्यों में उपसरपंच नजीर बेग मिर्जा, इरशादबेग मिर्जा, इलु मिर्जा और श्रीमती मिर्जा ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। इसके अलावा झा परिवार के भी तीन सदस्यों ने एक साथ रक्तदान किया। जिसमें पिता-पुत्र शामिल है। जीवन में पहली बार रक्तदान करते हुए थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे और रजेगांव एकीकृत चेकपोष्ट प्रभारी पोपट चौथे ने अनेक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। वहीं रक्तदान शिविर की सूचना मिलने पर विदर्भ में रक्तदूत के रुप में प्रसिद्ध रक्त आईकॉन घनश्याम मामा इस शिविर में पहुंचे।
इस शिविर में किरनापुर तहसीलदार विनोद शांडिल्य, बीएमओ किरनापुर उमेश डहाटे, बीपीएम विजय मेश्राम, शिक्षिका वीणा चौधरी, जसविंदर ग्रोवर, चरण बिसेन, डॉ. डीएस पटले, इमरान खान, इरशाद खान, संतोष कुथे, रजेगांव की महिला चिकित्सक डॉ. खुशबु मेश्राम, फार्मासिस्ट विकास खोटेले सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो