scriptचार युवकों ने मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट | Four youths killed a young man together | Patrika News

चार युवकों ने मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट

locationबालाघाटPublished: Nov 03, 2020 09:31:30 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

मोबाइल चोरी के शक में की थी मारपीट, पीडि़त परिवार ने पुलिस चौकी के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

चार युवकों ने मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट

चार युवकों ने मिलकर एक युवक को उतारा मौत के घाट

बालाघाट/उकवा. जिले के उकवा चौकी अंतर्गत पानीटोला में चार युवकों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इधर, घटना के बाद मंगलवार को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर उकवा चौकी के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। चौकी प्रभारी से मिले आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार २ नवम्बर को दीपक पिता मडगू वाघाड़े वार्ड नंबर 11 निवासी पानी टोला अपने घर के पीछे वाले झोपड़ी में सोया था। उस समय रात्रि के लगभग ८.३० बजे उकवा निवासी किशोर बोमपरे, मनोज उयके, पंकज नाई व अमित गोदरे के द्वारा दीपक के पास पहुंचकर उसे मोबाइल चोरी किए जाने की बात कहे। जब दीपक ने मना कर दिया तो किशोर बोमपरे के द्वारा हाथ में रखी लकड़ी से सर पर वार कर दिया। इसके बाद शेष तीनों युवकों के द्वारा भी बेरहमी से मारपीट की गई। जिसके कारण दीपक बेहोश हो गया। घटना के समय घर पर उसकी मां मौजूद थी। मां द्वारा जब बीच बचाव किया गया तो उसे भी धक्का दे दिया गया। दीपक के बेहोश होने के बाद परिजनों द्वारा उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उकवा लाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी शिकायत दीपक की मां शकुन बाई वाघाडे के द्वारा पुलिस चौकी उकवा को दी गई। सूचना मिलने पर उकवा पुलिस चौकी प्रभारी पंकज तिवारी, दुर्गा प्रसाद भगत प्रधान आरक्षक, चितरंजन साखरे आरक्षक, सतेन्द्र गुर्जर, दिनेश धानेश्वर सहित अन्य के द्वारा आरोपियों को धर दबोचा गया। 3 नवम्बर को शव का पोस्टमार्टम डॉ इंद्रजीत बिसेन बैहर के द्वारा किया गया। वहीं शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव मिलने के बाद परिवार व ग्रामीणों के द्वारा शव को पुलिस चौकी उकवा के सामने रखकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दीपक के परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों के अनुसार दीपक के छोटे-छोटे दो बच्चे, पत्नी व मां है। परिवार का पालन पोषण दीपक के द्वारा ही किया जाता था। कमाने वाला मात्र एक दीपक ही था। पुलिस चौकी प्रभारी पंकज तिवारी के द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि शासन से जो भी मुआवजा मिलेगा उसके लिए नायब तहसीलदार उकवा संदीप नागौसे को बुलाया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 भादंवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो