अर्जुननाला में गांधी प्रतिमा खंडित
नपा की उदासीनता-

कटंगी/बालाघाट. नगर के अर्जुननाला स्थित गांधी चौक में सत्य एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा इन दिनों अपमानित मुद्रा में खड़ी है। दरअसल, इस प्रतिमा में गांधी जी के हाथों की लाठी और एक पैर का काफी हिस्सा टूट चुका है। लेकिन राष्ट्रपिता के बताए मार्ग चलने का संकल्प लेने वाले नेता-अफसर और स्वंय को गांधीवादी विचारधारा से जोडऩे वाले कथित लोग इस प्रतिमा की सुध नहीं ले रहे हैं। समाजसेवी बजरंग शर्मा ने नगर भ्रमण के दौरान प्रतिमा की स्थिती का जायजा लिया तथा जिम्मेदारों का ध्यानाकर्षण कराया। उन्होंने कहा कि केवल विशेष मौकों पर ही गांधी जी को याद किया जाना गलत है। अगर ऐसा नहीं होता तो गांधी जी की प्रतिमा की यह हालत नहीं होती।
गौरतलब हो कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में महापुरुषों की प्रतिमा एवं आजादी से जुड़े हुए स्मारक चिन्ह है। जिनके संरक्षण एवं साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद् बिलकुल भी गंभीर नहीं है। इसके पूर्व भी महापुरुषों की प्रतिमाओं के संरक्षण को लेकर कई बार नपा का ध्यानाकर्षण कराया जाता रहा है। इसके बाद सिवा आश्वासन के कुछ नहीं मिला है। इस कारण महापुरुषों की प्रतिमा आए दिन अपमान का शिकार होते रहती है।
अब सोसायटियों से उपभोक्ताओ को जहर परोसने का लगा आरोप
लालबर्रा/बालाघाट. क्षेत्र की सेवा साख सहकारी समिति डोकरबंदी में 14 मई को उस समय हड़कंप मच गया जब राशन की बोरियों से कुछ और निकला। बताया गया कि रोजाना की तरह उचित मुल्य की दुकान राशन प्रदाय किए जाने के लिए खोली गई। इस दौरान 50 किलों गेेंहु की 2 कट्टियों में एक से डीएपी नामक रसायनिक खाद एवं दुसरी बोरी में भारी मात्रा में मिट्टी मिली दिखाई दी। खबर फैलने पर विपक्ष के जिपं सदस्य राकेश डहरवाल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने सोसायटी पदाधिकारियों पर आम जनों को जहर वितरण करने को आरोप लगाया। इसके बाद मौके पर समिति अध्यक्ष ओमेश्वरी गौतम पहुंची। जिन्होंने राशन वितरण पर रोक लगाई। वहीं प्रबंधक के अलावा वेयर हाउस को सूचना दी।
कुछ उपभोक्ताओं हो चुका था वितरण
बताया गया कि डोकबंदी सोसायटी में सुबह 10.30 से 1 बजे तक करीब 59 व्यक्तियों को राशन का वितरण किया जा चुका था। जिसमें 951 किलों चांवल, गेंहु 664 किलों एवं 184 लीटर केरोसीन व 59 किलो नमक शामिल है। हालांकि सेल्समेंन ईश्वरदयाल सलामे सभी को उच्च क्वालिटी का राशन प्रदाय किए जाने की बात कर रहे हैं। कई लोग निम्न स्तरीय गेंहु प्रदाय किए जाने का आरोप भी लगा रहे हैं। जिनका कहना है कि सोसायटी में हमेंशा ऐसा ही अनाज वितरण किया जाता है।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज