बोर्ड कक्षा दसवीं, बारहवीं में छात्राओं ने मारी बाजी
बालाघाटPublished: May 25, 2023 10:33:08 pm
बारहवीं का 52.35 तो कक्षा दसवीं का 67.35 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम


बोर्ड कक्षा दसवीं, बारहवीं में छात्राओं ने मारी बाजी
बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल ने 25 मई को बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। एक बार फिर दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी है। कक्षा बारहवीं में 48.30 प्रतिशत छात्र तो 55.85 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है। इसी तरह कक्षा दसवीं में 61.72 प्रतिशत छात्र तो 72.17 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई। कक्षा बारहवीं का 52.35 प्रतिशत तो कक्षा दसवीं का 67.35 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। इधर, परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों, शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं में 20830 विद्यार्थी दर्ज थे। जिसमें से 20615 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें प्रथम श्रेणी में 9191, द्वितीय श्रेणी में 4611, तृतीय श्रेणी में 83 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 1991 छात्र-छात्राओं को पूरक की पात्रता मिली है। इसी तरह बोर्ड कक्षा बारहवीं में 21255 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 20998 विद्यार्थियों परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से 7379 प्रथम श्रेणी, 3563 द्वितीय श्रेणी और 52 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 3539 छात्रों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है।
कक्षा दसवीं में प्रदेश में भी परचम लहराया जिले की छात्राओं ने
कक्षा दसवीं की प्रदेश की टॉप टेन सूची में जिले से 21 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा की छात्रा प्रिया ठाकरे ने 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 489 अंक प्राप्त कर छटवें स्थान पर शासकीय उमावि कुम्हारी कला बालाघाट के छात्र साहिल पिता अनिल बोरकर, शाउमावि मंडई की छात्रा नेहा पिता थामेश्वर बघेल, शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उमावि बालाघाट की छात्रा अदिती पूरी पिता अखिलेश पूरी रही। 488 अंक प्राप्त कर सातवें स्थान पर शासकीय मॉडल बालक हायर सेकेंडरी स्कूल लांजी की छात्रा मुस्कान पिता नोहरलाल पाटले रही। वहीं 487 अंक प्राप्त कर आठवें स्थान पर आइडियल पब्लिक स्कूल वारासिवनी की छात्रा श्रुति पिता दलीराम सुलाखे, शासकीय बालक उमावि कटंगी की छात्रा दिशिया पिता ओमप्रकाश टेम्भरे, शासकीय बालक उमावि लालबर्रा की छात्रा अंशिका पिता अशोक ठाकरे, शासकीय उमावि गोरेघाट की छात्रा सिया पिता विनोद जगनीत, चाकोरबोरटी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बैहर की छात्रा रिया पिता दिलन पंचतिलक पर रही। 486 अंक प्राप्त कर चाकोरबोरटी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बैहर की छात्रा दिपाली पिता रामकुमार झोड़े, शासकीय एमएलबी कन्या उमावि बालाघाट की छात्रा सुभानी पिता रमेश बहेटवार, होली होम इंग्लिश स्कूल बालाघाट की छात्रा रामायणी पिता मनोज शर्मा, शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बैहर की छात्रा डाली प्रसाद पिता लल्लन प्रसाद ने नवमां स्थान प्राप्त किया। 485 अंक प्राप्त कर अपोलो कान्वेंट इंग्लिश स्कूल बालाघाट की छात्रा खुशी पिता बस्तराम चौहान, होली होम इंग्लिश स्कूल बालाघाट की छात्रा सेजल पिता नितेश कुमार राहंगडाले, अनामिका पिता झनकार सिंह नगपुरे, एमसीएस हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट की छात्रा श्रेया पिता धनेन्द्र हनवत, गांधी विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल वारासिवनी की छात्रा नंदनी पिता लक्ष्मण बिसेन, केशव इंग्लिश स्कूल वारासिवनी के छात्र उत्कर्ष पिता प्रताप देवांगन और अरुणोदय हायर सेेकेंडरी विद्यालय कनकी की छात्रा रश्मि पिता सुरेन्द्र टेम्भरे ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
12 वीं में भी प्रदेश में रहा छात्राओं का दबदबा
कक्षा 12 वीं की प्रदेश की टॉप टेन की सूची में जिले की छात्राओं ने स्थान अर्जित किया। वाणिज्य संकाय में श्री दादाबाड़ी जैन उमावि बालाघाट की छात्रा हर्षिता पिता राहुल चरौली ने 474 अंक प्राप्त प्रदेश में छटवां स्थान प्राप्त किया। इसी संकाय से एमसीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा शेख मिनाज अंजूम पिता शेख शमीम मोहम्मद ने 471 अंक प्राप्त नवमां स्थान प्राप्त किया है। जबकि कृषि समूह में शाउमावि लेंडेझरी के छात्र शुभम पिता राजेश भौतेकर ने 474 अंक प्राप्त कर प्रदेश पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 10 वीं के जिले टॉपर
कक्षा 10 वीं की जिले की टॉप थ्री सूची में एमसीएस स्कूल बालाघाट की छात्रा शौर्या आलोक जैन, द बालाघाट पब्लिक स्कूल बालाघाट की निकिता नवल किशोर पटले, इजुकेयर पब्लिक स्कूल पांढरवानी लालबर्रा की मितांशी चेतन जैन, शासकीय कन्या स्कूल उकवा शीतल पिता इन्द्रजीत हरिनखेड़े, वीरांगना रानी दुर्गावती स्कूल बालाघाट मोहित शीतलदास ब्रम्हे ने 484 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह शासकीय बॉयज स्कूल कटंगी चारू संतोष रिनायत, शासकीय हाईस्कूल घंसा लांजी की रूपाली रमेश बनोटे ने 483 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अरबन हाईस्कूल बालाघाट की भूमिका संतोष श्रीवास, शासकीय बॉयज स्कूल कटंगी के हिंमाशु करनवीर शरणागत, शासकीय कन्या स्कूल उकवा की नम्रता संजय राणा और मॉडल हाईस्कूल बिरसा बालाघाट रिवेन्द्र बलराम पांचे ने 482 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कक्षा 12 वीं में जिले के टॉपर
गुरुवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में आइडियल पब्लिक स्कूल वारासिवनी के छात्र निखिल पिता सुरेश तुरकर और गांधी विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल वारासिवनी की छात्रा आकांक्षा पिता संतोष क्षीरसागर ने 476 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। डॉ. राधाकृष्णनन नेशनल एजुकेशन हायर सेकेंडरी विद्यालय बालाघाट की छात्रा अनुष्का पिता अविनाश कापरे ने 475 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं विवेक ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट की छात्रा श्रद्धा पिता राजेश शिववंशी और शासकीय बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय किरनापुर की छात्रा डाली पिता लक्ष्मीनारायण बसेना ने 474 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
किसान की बेटी ने प्रदेश में पाया तीसरा स्थान
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रिया ठाकरे ने 500 में से 492 अंक लाकर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिया के पिता पेशे से कृषक है। प्रिया शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। शाला की अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेती रही है। शाला के तरफ से देश के बाघा बॉर्डर का भी भ्रमण करके आ चुकी है। इनका गणित विषय का मॉडल राज्य स्तर तक पहुंचा है। प्रिया ने गणित विषय में 100 में से 100 नंबर लाकर विशेष योग्यता प्राप्त की है। प्रिया का कहना है कि वह आगे की पढ़ाई गणित विषय से करना चाहती है। भविष्य में आइपीएस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की है।