scriptशहीदों की स्मृति में हुई प्रतियोगिताएं छात्राओं ने लिया हिस्सा | Girls participated in competitions held in memory of martyrs | Patrika News

शहीदों की स्मृति में हुई प्रतियोगिताएं छात्राओं ने लिया हिस्सा

locationबालाघाटPublished: Oct 17, 2019 08:30:12 pm

Submitted by:

mukesh yadav

राष्ट्रीय पुलिस शहीद सप्ताह के अवसर पर शहर में 17 से 21 अक्टूबर तक शहीद स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है।

शहीदों की स्मृति में हुई प्रतियोगिताएं छात्राओं ने लिया हिस्सा

शहीदों की स्मृति में हुई प्रतियोगिताएं छात्राओं ने लिया हिस्सा

बालाघाट. राष्ट्रीय पुलिस शहीद सप्ताह के अवसर पर शहर में 17 से 21 अक्टूबर तक शहीद स्मृति सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी उपलक्ष्य में यातायात पुलिस थाना प्रभारी उपनि मनोज मेहरा के द्वारा स्टॉफ के साथ गुरूवार को शहर के एमएलबी विद्यालय में निबंध, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें करीब 50 छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता बिसेन, द्वितीय रिया चामलाटे, तृतीय मनीषा गोले, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वाति भगत, द्वितीय कॉजल पराते तथा तृतीय आयुषी कटरे तथा रंगोली प्रतियोगिता मेें प्रथम नंदिनी बम्बुरे, द्वितीय प्रिया कावरे, कंचन जैनवार, तृतीय विशाखा बघेले ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार नवोदय विद्यालय वारासिवनी परिसर में आयोजित एनसीसी शिविर 6 मप्र कम्पनी एनसीसी बालाघाट प्रभारी अधिकारी कर्नल जवाहर संधू के सहयोग से लगभग 500 एनसीसी कैडेट को यातायात के मूलभूत नियम, संकेतों के बारे में तथा अपराध व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, आंतरिक सुरक्षा के सबंध में आवश्यक समझाईश देकर पम्पलेट वितरण किए गए। वहीं राष्ट्रीय पुलिस शहीद सप्ताह के अवसर पर निबंध, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो