script

तीन माह से अतिथि शिक्षकों को नहीं मिल पाया भुगतान

locationबालाघाटPublished: Oct 10, 2019 09:20:36 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

अतिथि शिक्षकों ने की शीघ्र मानदेय भुगतान किए जाने की मांग

तीन माह से अतिथि शिक्षकों को नहीं मिल पाया भुगतान

तीन माह से अतिथि शिक्षकों को नहीं मिल पाया भुगतान

बालाघाट.जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों मे कार्यरत अतिथि शिक्षकों न कलेक्टर से विगत तीन माह का भुगतान शीघ्र कराए जाने की मांग की है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से अतिथि शिक्षकों को मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय के अतिथि शिक्षकों द्वारा अनेक बार प्राचार्य को स्मरण पत्र भी दे चुके है। शीघ्र ही मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग भी विद्यालयों के प्राचार्यो से की जा रही है।
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि मानदेय भुगतान नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जुलाई माह से लगातार मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश अनुसार जुलाई माह में ही अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित कर 15 जुलाई तक पोर्टल में जॉइनिंग कराए जाने के संदर्भ में आदेश दिए गए थे। लेकिन यह केवल शिक्षा विभाग में ही पूर्ण हो पाया। जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को अब तक पोर्टल पर जॉइनिंग नहीं कराई जा सकी है। जिसके चलते भी यह समस्या आ रही है। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनका दशहरा पर्व भी फीका रह गया। वहीं इसी माह पांच दिवसीय दिपोत्सव पर्व भी है, ऐसे में मानदेय नहीं मिलने से उनका यह पर्व भी फीका रह जाएगा। उन्होंने मांग की है कि उन्हें शीघ्र ही मानदेय का भुगतान किया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो