scriptबोर्ड परीक्षा को लेकर केन्द्राध्यक्षों को दिए दिशा निर्देश | Guidelines given to the central heads regarding board examination | Patrika News

बोर्ड परीक्षा को लेकर केन्द्राध्यक्षों को दिए दिशा निर्देश

locationबालाघाटPublished: Feb 25, 2020 08:11:48 pm

Submitted by:

mahesh doune

बालाघाट. बोर्ड परीक्षा को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य व जिला पंचायत सीईओ रजनीसिंह की प्रमुख उपस्थिति में केन्द्राध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई।

बोर्ड परीक्षा को लेकर केन्द्राध्यक्षों को दिए दिशा निर्देश

बोर्ड परीक्षा को लेकर केन्द्राध्यक्षों को दिए दिशा निर्देश

बालाघाट. बोर्ड परीक्षा को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य व जिला पंचायत सीईओ रजनीसिंह की प्रमुख उपस्थिति में केन्द्राध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरके लटारे, एमएलबी स्कूल प्राचार्य एके उपाध्याय सहित सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।
इस दौरान कलेक्टर आर्य ने कहा कि १० वीं व १२ वीं बोर्ड परीक्षा में नकल न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। बोर्ड द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन किया जाए। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए व्यापक सुविधा किया जाए। वहीं जिला पंचायत सीईओ रजनीसिंह ने कहा कि परीक्षाकेन्द्र में छात्रों को ऊपर बैठने के लिए ब्रेन्च की सुविधा होनी चाहिए। नकल रोकने का पूरा प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्राध्यक्षों का दायित्व है कि बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। जिला शिक्षा अधिकारी लटारे ने सभी केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर केन्द्र में बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न रहे इसका भी ध्यान रखा जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो