हट्टा पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

बालाघाट. हट्टा थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को जिला अस्पताल बालाघाट में फरियादी राजेंद्र पिता झाड़ूलाल हिरवाने (37) निवासी हरीटोला कुंडे हट्टा ने रिपोर्ट किया था कि वह 21 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे सब्जी बेचने हरीटोला कुंडे गया था। जब राजेंद्र उर्फ राजू केकती के घर के सामने पहुंचा तो राजू केकती से उधार सब्जी ना देने को लेकर राजू केकती उसको, गाली देने लगा जब राजेंद्र हिरवाने ने गाली देने से मना किया तो राजू केकती ने घर से डंडे से मारपीट किया। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर आए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506 भारतीय दंड संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया। 23 फरवरी को उक्त मारपीट से पीडि़त राजेंद्र हिरवाने की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया। थाना स्तर पर टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र केकती पिता जवाहरलाल 36 वर्ष निवासी हरीटोला कुंडे को गिरफ्तार कर जब्ती कार्रवाई कर 23 फरवरी को उसे न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी हट्टा आशुतोष सिंह, सउनि मनोज मांगरे, प्रआर धनेश बल्के, कविता मुर्खे, आर रमेश उके, खिलेंद्र, विकास, भोजराम मरकाम, कमलेश भौतेकर, सुधीर बघेल, सैनिक सुनील नगपुरे की विशेष भूमिका रही।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज