हजरत गुलशन बाबा, यार खां बाबा का 58 वां उर्स संपन्न
शरफराज चिश्ती की कव्वाली का आयोजन 4 मई को
बालाघाट
Published: April 17, 2022 09:57:16 pm
बालाघाट. वारासिवनी. कौमी एकता की पहचान नगर की दोनों प्राचीन दरगाह में हर साल की तरह इस साल भी उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। हजरत गुलशन शाह रहमत अलैह व हजरत यार खां रहमत अलैह का 58 वां सालाना तीन दिवसीय उर्स 14 अप्रेल से शुरू होकर 16 अप्रेल को शाही संदल के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर उर्स कमेटी अध्यक्ष अनीश बेग, जामा मस्जिद सदर इकबाल खान, केजीएन मस्जिद सदर समी खान, राजिक भाई, हाजी रहमान भाई, आसिफ खान, परवेज हसन, गणेश गौतम, नंदकिशोर पांडे, हरीश मरठे, हरी क्षीरसागर, जाकिर खान, शमीम शेख, नसीर खान, शहीद खान, शब्बीर खान, रमेश, बंगाली बाबा, विजय बाबा, शहबाज मंसूरी, साजिद अली और उर्स कमेटी पदाधिकारी सदस्य सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।
नगर के कौमी इत्तेहाद की पहचान हजरत बाबा गुलशन शाह रह. अलैह व हजरत बाबा यारखां रह. अलैह की दरगाह में इस वर्ष भी शानो-शौकत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स कमेटी के अध्यक्ष अनीष बेग ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के सभी धर्मों व वर्गो के अकीदत का केन्द्र बन चुकी दोनों दरगाह का 58 वां सालाना तीन दिवसीय उर्स 14 अप्रैल को सुबह 4 बजे दोनो दरगाह शरीफ में गुसल व कुरान खानी, परचम कुसाई के साथ सुबह 8 बजे मेंहदी रस्म अदायगी की गई। वहीं 15 अप्रैल को शाही संदल इमाम बाडे से कमाल शहनाई जबलपुर, मलंगो के हैरत अंगेज कारनामें के साथ के साथ निकाला गया। जो नगर का भ्रमण करते हुए हजरत गुलशन शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार पहुंचा जहां पूरे अदब और एहतराम के साथ चादर पेश कर फातिया देकर अमनो अमान की दुआ मांगी गई। इसके बाद वहां से संदल सब्जी बाजार होता हुआ हजरत यार खां बाबा रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर पहुंचा। जहां शाही चादर पेश की गई सहित अन्य कार्यक्रम कर अमनो अमान की दुआ मांग कर संदल का समापन किया गया।

हजरत गुलशन बाबा, यार खां बाबा का 58 वां उर्स संपन्न
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
