scriptहिन्दु धर्मगुरू यति नरसिंगानंद सरस्वती महाराज के अपमान से नाराज हिन्दुवादी संगठन | Hindu organization angry over insult to Hindu Dharmaguru Yeti Narasing | Patrika News

हिन्दु धर्मगुरू यति नरसिंगानंद सरस्वती महाराज के अपमान से नाराज हिन्दुवादी संगठन

locationबालाघाटPublished: Apr 09, 2021 08:09:21 pm

Submitted by:

mukesh yadav

थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने सौंपा ज्ञापन, अपराध दर्ज

हिन्दु धर्मगुरू यति नरसिंगानंद सरस्वती महाराज के अपमान से नाराज हिन्दुवादी संगठन

हिन्दु धर्मगुरू यति नरसिंगानंद सरस्वती महाराज के अपमान से नाराज हिन्दुवादी संगठन

बालाघाट। हिन्दुवादी संगठन विहिप और बजरंग दल द्वारा 9 अप्रैल को हिन्दु धर्मगुरू यति नरसिंगानंद सरस्वती जी महाराज के पोस्टर का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में नामजद चार लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा गया। जिसमें कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 153 ए, 295 और 34 भादंवि के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बजरंग दल जिला सहसंयोजक रामेश्वर राणा ने पुलिस में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 9 अप्रैल को जामा मस्जिद के सामने वाली मार्ग पर हिन्दु धर्म गुरू यति नरसिंगानंद सरस्वती जी महाराज के पोस्टर को रोड पर चिपकाकर उसे जूते से पीटा गया और हिन्दु धर्म के देवी, देवताओं का अपमान किया गया। जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। जिस पर युवक मो मतीन अजहरी, मो कासिम खान, शोहेब खान और रजा खान के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि जिले की शांति व्यवस्था बनी रहे। आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने चारों के खिलाफ 153ए, 295ए और 34 भादंवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। इस दौरान बजरंग दल जिला सहसंयोजक मुकेश कुरील, नगर संयोजक राज बैस, सरोज पटले, संदीप नैनवानी, माही चौहान सहित अन्य साथी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो