बालाघाट

पति-पत्नी में हुआ राजीनामा साथ लौटे घर

नेशनल लोक अदालत संपन्न-

बालाघाटJul 15, 2019 / 06:26 pm

mukesh yadav

पति-पत्नी में हुआ राजीनामा साथ लौटे घर

कटंगी। पारिवारिक विवाद के चलते एक-दूसरे से अलग-अलग रहने वाले पति-पत्नी शनिवार को एक बार फिर साथ रहने के लिए हंसी-खुशी राजी हो गए। शनिवार को नेशनल लोक अदालत में इस दंपत्ति के बीच आपसी राजीनामा हो गया और दोनों एक साथ घर चले गए। न्यायाधीश देवरथ सिंह ने इस दंपत्ति को पौधा भेंट कर घर भेजा। जानकारी अनुसार दोनों ही पक्षों के अधिवक्ताओं ने शनिवार को लोक अदालत में इनके बीच आपस में समझौता करवाया।
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद गुप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आंनद प्रिय जिला सचिव के निर्देशन पर व्यवहार न्यायालय कटंगी में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ न्यायिक मजिस्ट्रेट देवरथ सिंह ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार इन्द्रेश तुमराली, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष केएस पटले, आईडी पटले, दिनेश मिश्रा, संजय खोब्रागड़े, आंनद टेम्भरे, प्रणीता भूरे, टोपेश ठाकरे, राजकुमार नंदागौरी, नंदीराम नर्सवानी, लकेश गौतम, न्यायिक कर्मचारी टेकराम राहंगडाले, राजेश कड़व, देवेन्द्र ठाकरे, शोभाराम लोधे, मुरलीधर गौतम, राजेन्द्र चौधरी, नोपेन्द्र राहंगडाले, वीणा पटले, पुष्परेखा हिरकने, हेमलता चौधरी, उमेश भगत, पूनाराम सिंधखोपड़े, संतोष बिसेन, सहित बड़ी संख्या में पक्षकारगण उपस्थित रहे।
लोक अदालत में पारिवारिक विवाद के 2 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 10 लोग लाभान्वित हुए। पारिवारिक विवाद में पति-पत्नी के आपसी न्यायालय में लंबित प्रकरण का आपसी राजीनामा किया गया। इसके अलावा बैंकों के 9 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के साथ निराकरण किया गया। जिसमें 2 लाख 4 हजार की वसूली की गई एवं 22 लोग लाभान्वित हुए।

Home / Balaghat / पति-पत्नी में हुआ राजीनामा साथ लौटे घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.