scriptपाईप लाईन फुटने से व्यर्थ में बह गया सैकड़ों गैलन पानी | Hundreds of gallons of water swept away in pipe line | Patrika News

पाईप लाईन फुटने से व्यर्थ में बह गया सैकड़ों गैलन पानी

locationबालाघाटPublished: Mar 17, 2019 02:24:13 pm

Submitted by:

mukesh yadav

मुख्यालय ग्राम पंचायत के शांतिनगर में शनिवार की प्रात: समय में जैसे ही नलजल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई प्रारंभ की गई,

paip line

पाईप लाईन फुटने से व्यर्थ में बह गया सैकड़ों गैलन पानी

किरनापुर। मुख्यालय ग्राम पंचायत के शांतिनगर में शनिवार की प्रात: समय में जैसे ही नलजल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई प्रारंभ की गई, वैसे ही पाईप लाईन से पानी बड़ी तेजी से सड़क पर बहना शुरू हो गया। इस संबंध में वार्डवासी दामेन्द्र कछवाहा एवं आरपी मिश्रा ने बताया कि एक दिन पूर्व ही जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क किनारे की मिट्टी सड़क पर डाली गई थी, इस दौरान नलजल योजना संचालित करने वाला कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। संभवत: जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खिचने या उठाने के दौरान पाईप लाईन कट गई होगी जिसके आज प्रात: नलजल योजना से पानी सप्लाई प्रारंभ होते ही पानी तेजी से दूर तक पूरे मार्ग पर फैल गया। इस कारण रास्ते भर कीचड़ हो गया। जिससे लोगों को आवागमन करने मे बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही वार्ड में लोगों के घरों मे मटमैला एवं दूषित पानी की सप्लाई होने से परेशानियां से दो-चार होना पड़ा। गौरतलब हो कि धीरे-धीरे गर्मी का असर तेज होते जा रहा है और इस तरह सड़क भर सैकड़ों गैलन पानी की बर्बादी होती जा रही है। वहीं इस तरह पानी की बर्बादी होने की जानकारी वार्ड के लोगों ने पंचायत पदाधिकारियों को दी। इसके बाद दिनभर पाईप लाईन मरम्मत का कार्य कर्मचारियों द्वारा किया गया। सड़क पर पानी बहना बंद हो पाया। इस तरह सड़क भर पानी जमा रहने से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो