बालाघाट की रहने वाली लड़की की शादी दो साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसके ससुरालवाले दहेज कम लाने को लेकर झगड़ा करने लगा। दहेज उत्पीड़न दिन पर दिन बढ़ता गया। दहेज प्रताड़ना के लिए ये वीभत्स हरकतें करने लगे। पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने लगा। जेठ भी उसके साथ जबर्दस्ती संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। अंतत: प्रताड़ना के बाद युवती मायके आ गई और उसने मामले की शिकायत बालाघाट थाने में दर्ज कराई। वहां से जीरो रिपोर्ट आने पर सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच

पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार लड़की के पिता ने शादी में ढाई लाख रुपए नकद और दहेज का सारा सामान दिया था। उसके पिता ने बाद में भी 37 हजार रुपए दिए पर ससुरालवालों का लालच कम नहीं हुआ. पिता ने अधिक पैसा न दे पाने का अनुरोध भी किया पर इसके बावजूद ससुराल वाले नहीं माने और युवती को प्रताड़ित करने का उनका सिलसिला बढ़ता ही चला गया।
पति और जेठ की हरकतों से परेशान युवती ने इसका खूब विरोध भी किया। जब उसने पिता से अधिक दहेज मांगने से मना कर दिया तो पति और जेठ ने और प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. पिछले कुछ महीनों से उनका यातना देने का काम और ज्यादा हो गया तो युवती ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. पति और जेठ की हरकतों से परेशान होकर उसने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.