एक सूत्रीय मांग को पूर्ण न किए जाने पर
कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे रोजगार सहायक

लालबर्रा/बालाघाट. ग्राम रोजगार सहायक संगठन के अध्यक्ष विनोद पारधी के नेतृत्व में रोजगार सहायकों ने ज्ञापन सौपा है। पारधी के अनुसार अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण न किए जाने के चलते प्रदेश सगंठन के अव्हान पर 14 मई को स्थानीय जनपद कार्यालय में पहुंचकर जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल की सूचना सीईओ की अनुपस्थिति में लेखा सहायक एसआर नगपुरे को दी गई है। पारधी के अनुसार 15 मई से लालबर्रा ब्लॉक के समस्त रोजगार सहायक हड़ताल पर रहेंगे। वे शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन जनपद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का जिक्र किया है।
ये रहे शामिल
ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक सगंठन अध्यक्ष विनोद पारधी उपाध्यक्ष महेश गायकवाड, डुलेन्द्र पटले, महेन्द्र डहरवाल, विजय बिसेन, संदीप पटले, धर्मेन्द्र बिसेन, महेन्द्र कटरे, मुकेश कटरे, सुरेश कटरे, उषा उपवंशी, सुलोचना बिसेन, देवेन्द्र गुप्ता, योगेन्द्र राणा, उमाशंकर पटले, संदीप वैद्य, चन्द्रप्रकाश बिसेन, इन्द्रकुमार गौतम, योगेश मेश्राम, बुद्धप्रकाश सुखदेवे, आनंद ठाकरे, भाउराम नगपुरे, मनोज बिसेन, धर्मेन्द्र ठाकरे आदि शामिल रहे।
प्रगति पर है नि:शुल्क संस्कारों का पंजीयन
बालाघाट. आगामी 20 मई को सुबह 9 बजे से महाराष्ट्र मंडल में नगर मंथन श्रंखला का पांचवा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। एक दुर्लभ योग रवि पुष्य योग का संयोग इस महायज्ञ के महत्व और प्रभाव को बढ़ा रहा है। गायत्री परिवार के वरिष्ठ संगठन के जिला संयोजक महेश खजांची ने बताया पुष्य नक्षत्र को पूरे 27 नक्षत्रों में नक्षत्रराज कहा जाता है। इस शुभ अवसर पर किए गए शुभ कार्य, पूजा, पाठ, यज्ञ सिद्धि प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया श्रृंखला के पांचवे महायज्ञ में इस शुभ मुहूर्त का लाभ आम जनता को मिल सके इसलिए नि:शुल्क संस्कारों का पंजीयन कार्य प्रगति पर है। मध्य क्षेत्र के परिजनों एवं महिला प्रकोष्ट सहित शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ चारुदत्त जोशी, डॉ देवदत्त आशु जोशी, विशाल वर्मा, प्रभात श्रीवास्तव इस महायज्ञ को सफल बनाने हेतु जनसम्पर्क में क्रियाशील है। आयोजन दो दिवसीय है। प्रथम दिन 19 मई शनिवार को शाम 4 बजे से मंगल कलश यात्रा के साथ प्रेरणा प्रधान व्यसन मुक्ति, नारी जागरण, युवा जागरण रैली महाराष्ट्र मंडल से निकाली जाएगी। शाम साढ़े छह: बजे से सर्व धर्म समभाव दीप महायज्ञ सपन्न किया जाएगा। 20 मई को सुबह 9 बजे से गायत्री महायज्ञ में देव आव्हान, ऋषि युग्म गुरु, गायत्री, सर्वतोभद्र मंडल, तत्व वेदी पूजन उपरांत लोकमंगल के भाव से यजमानों द्वारा आहुतियाँ प्रदान की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज