scriptIf the work of PM housing is not started then amount will be recovered | पीएम आवास का कार्य शुरू नहीं किया तो होगी राशि की वसूली | Patrika News

पीएम आवास का कार्य शुरू नहीं किया तो होगी राशि की वसूली

locationबालाघाटPublished: Oct 27, 2022 09:27:56 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

जिपं सीईओ पीएम आवास ग्रामीण के हितग्राहियों से की चर्चा

पीएम आवास का कार्य शुरू नहीं किया तो होगी राशि की वसूली
पीएम आवास का कार्य शुरू नहीं किया तो होगी राशि की वसूली
बालाघाट. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कार्य प्रारंभ नहीं करने और अपूर्ण आवास वाले हितग्राहियों से जिपं सीईओ विवेक कुमार प्रत्यक्ष रुप से मुलाकात की। हितग्राहियों के घर पहुंचकर वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। जिन हितग्राहियों ने राशि आबंटित के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उन्हें शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की चेतावनी दी।
जिपं सीईओ ने लांजी विकासखंड के अलग-अलग गांवों का दौरा किया। निर्माण कार्यों व विभिन्न योजनाओं अंतर्गत निर्माणधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। ग्राम पंचायत नेवारवाही में अप्रारंभ आवास और अपूर्ण आवास कार्य को प्रारंभ करवाए जाने के लिए हितग्राहियों से चर्चा की। हितग्राहियों को हो रही कठिनाइयों को जाना। उसका त्वरित निराकरण भी किया। सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को प्रतिदिन सतत आवास की मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी। स्वीकृति के बाद आवास् प्रारम्भ नहीं करने वाले हितग्राहियों को कार्य प्रारंभ करने की अंतिम चेतावनी दी। वहीं कार्य प्रारंभ नहीं करने की स्थिति में हितग्राहियों से राशि की वसूली की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। मनरेगा अंतर्गत श्रमिक नियोजन की जानकारी ली। आगामी समय में लिए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। ग्रामीणों से ग्राम विकास पर चर्चा कर उपस्थित अधिकारीयो को निर्देश जारी किए। ग्राम पंचायत वारी में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से सीईओ ने पंढरीपाट माता मंदिर और वारी जलाशय क्षेत्र का भ्रमण किया। गौशाला, मंदिर परिसर और जलाशय में बोटिंग की संभावना पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी आवास नेत्रा ऊके , जपं लांजी सीईओ रंजीत सिंह ताराम, सहायक यंत्री टीपी परते, खंड पंचायत अधिकारी वीएस बिसेन, प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सेवाईवार, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.