scriptकहीं बिजली नहीं तो कहीं नहीं लगे मीटर | If there is no electricity, then the meter is not installed anywhere. | Patrika News

कहीं बिजली नहीं तो कहीं नहीं लगे मीटर

locationबालाघाटPublished: May 21, 2022 08:57:34 pm

Submitted by:

mukesh yadav

सीईओं के निरीक्षण में सामने आई खामियांबीआरसी पर व्यक्त की नराजगीविद्युतिकरण कार्य पूर्ण किए जाने के दिए निर्देशखेल सामग्रियों का भी किया गया सत्यापन
https://fb.watch/d8LAUkI7-a/

कहीं बिजली नहीं तो कहीं नहीं लगे मीटर

कहीं बिजली नहीं तो कहीं नहीं लगे मीटर


सीईओं के निरीक्षण में सामने आई खामियां
बीआरसी पर व्यक्त की नराजगी
विद्युतिकरण कार्य पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश
खेल सामग्रियों का भी किया गया सत्यापन

https://fb.watch/d8LAUkI7-a/
बालाघाट. जिला पंचायत सीईओ ने शनिवार को वारासिवनी जनपद क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कायदी स्कूल में विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। कक्षाओं में लाइट, पंखे आदि की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यत: शासकीय माध्यमिक शाला कायदी, थानेगांव, हाई स्कूल झाडग़ांव, प्राथमिक शाला पीपरटोला, पवारी टोला आदि ग्रामों में विद्युत उपलब्धता की जानकारी ली। शासकीय प्राथमिक शाला पवारी टोला में विद्युत कनेक्शन नहीं होना पाया गया। कनेक्शन शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह पीपरटोला में विद्युत कनेक्शन पाया गया। लेकिन विद्युत मीटर नहीं पाया गया, विद्युत मीटर लगवाए जाने के निर्देश दिए गए। शासकीय प्राथमिक शाला पवारीटोला में छात्र-छात्राओ हेतु क्रय की गई खेलकूद सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी एवं सामग्री का भौतिक निरीक्षण किया गया। संबंधित बीआरसी द्वारा खेल सामग्री का भौतिक निरीक्षण नही किया जाना पाया गया। जिस पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देशित किया गया कि जिन जिन स्कूलों में खेल सामग्री क्रय की गई है, तीन दिवस के भीतर भौतिक निरीक्षण गुणवत्ता आदि के संबंध में निरीक्षण कर लिया जाए।
शासकीय प्राथमिक शाला पवारीटोला में छात्र-छात्राओ हेतु क्रय की गई खेलकूद सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी एवं सामग्री का भौतिक निरीक्षण किया गया। संबंधित बीआरसी द्वारा खेल सामग्री का भौतिक निरीक्षण नही किया जाना पाया गया। जिस पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देशित किया गया कि जिन जिन स्कूलों में खेल सामग्री क्रय की गई है, तीन दिवस के भीतर भौतिक निरीक्षण गुणवत्ता आदि के संबंध में निरीक्षण कर लिया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो