script15 सितंबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन- | Illegal manganese mining became business in Pauni | Patrika News

15 सितंबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन-

locationबालाघाटPublished: Aug 18, 2019 06:45:19 pm

Submitted by:

mukesh yadav

पुलपुट्टा में प्रतिभावान होंगे सम्मानीत

baithak

15 सितंबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन-

चिखलाबांध/कटंगी। क्षेत्र की जनपद पंचायत खैरलांजी अंतर्गत आने वाले ग्राम पुलपुट्टा में 15 सितबंर को पठार संघर्ष समिति एवं शिक्षा विकास समिति के संयुक्त आह्वान पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 15 सितबंर को किया गया है। यह निर्णय एक सामूहिक बैठक का आयोजन कर लिया गया है। बैठक में पठार क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संबंध में संजय अश्क ने बताया कि इस वर्ष भी पठार क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉप-टेन मेधावी (प्रतिभावान) विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा।
ज्ञात हो कि विगत 2 वर्ष से पठार संघर्ष समिति एवं शिक्षा विकास समिति पठार क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है। जिसका पहला आयोजन वर्ष 2017 में ग्राम बोनकटा में आयोजित हुआ था। इसके बाद 2018 में ग्राम आंजनबिहरी मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस साल इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पुलपुट्टा में होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिलाधीश बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक बालाघाट, अनुविभागिय अधिकारी कटंगी (राजस्व) एंव अनुविभागीय अधिकारी खैरलांजी (राजस्व) विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित बैठक में दुर्गाप्रसाद झोड़े, मानिक सोनवाने,घनश्याम झोड़े, हितेश झोड़े, नवरतन देशमुख, दीपक पुष्पतोड़े, संजय अश्क, अरविंद सोनवाने, विजय सोनवाने, श्यामसुंदर गोपाले, राजकुमार गहाने, अनिल गहाने, भोसेन्द्र वाघाडे, विश्वेश्वर सोनवाने, हर्षद सोनवाने, विनोद सोनवाने एंव अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो