जनपद पंचायत कटंगी के ग्राम सेलवा स्थित शासकीय संजय निकुंज नर्सरी में गायत्री आजीविका स्वयं सहायता समूह सेलवा की एक दर्जन से अधिक महिलाएं पौधों का निर्माण कर उत्पादन कार्य कर रही है। लेकिन नर्सरी में तैयार पौधों को लेने के लिए खरीददार नहीं पहुंच पा रहे है। बरसात के दिनों में नर्सरी पहुंचने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है। नर्सरी पहुंच मार्ग दलदल हो चुका है। इस मार्ग से न तो दोपहिया और न ही चौपहिया वाहन आवागमन कर सकते हैं। यह मार्ग केवल पैदल चलने लायक ही बचा है।
विधायक को बताई समस्याएं
समूह की महिलाओं की समस्या जानने के लिए शनिवार को विधायक गौरव पारधी नर्सर पहुंचे थे। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि चंदन नदी के तेज बहाव में पूरा मार्ग बह गया है। जिसके कारण उन्हें नदी पार कर नर्सरी पहुंचना पड़ता है, जो बेहद जोखिम भरा होता है। गांव में पीने के पानी का भी संकट है। बारिश के दिनों में कोई समस्या नहीं होती है किंतु गर्मी के मौसम में यह समस्या और गहरा जाती है। महिलाओं ने गांव में स्थित शराब दुकान को हटाने की भी मांग रखी है। विधायक ने समस्याओं को सुनने के बाद उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया।
नदी में होगा पुल का निर्माण
विधायक ने कहा कि सडक़ की मरम्मत कराई जाएगी। महिलाओं को नदी पार करके न जाना पड़े इसके लिए पुल का निर्माण भी किया जाएगा। पानी की समस्या के संबंध में सरपंच देवेंद्र देशमुख ने बताया कि गर्मी के दिनों में भूजल स्तर गिर जाता है। जिसके कारण गांव के बोर सूख जाते हैं। इस कारण पीने के पानी की समस्या उत्पन्न होती है। विधायक ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से इस समस्या के निराकरण पर चर्चा करने का आश्वासन दिया। समस्याओं को सुनने के बाद विधायक गौरव सिंह पारधी ने नर्सरी का भ्रमण किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत टेकाड़ी सरपंच ओमप्रकाश उईके, पूर्व सरपंच रुपेंद्र देशमुख, राजेंद्र पटले, राजाराम बिसेन, ट्विंकल बाघमारे, अवलेश पारधी सहित अन्य मौजूद थे।