बिगड़ा शेडयूल, विलंब से चल रही रेल
बालाघाट-इतवारी ट्रेन शुरू होने के बाद आ रही दिक्कत

कटंगी। कटंगी से बालाघाट-गोंदिया की ओर चलने वाली रेल का शेडयूल करीब 1 सप्ताह से लगातार बिगड़ गया है। इस कारण प्रतिदिन रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को कटंगी से सुबह 5.30 बजे चलने वाली टे्रन अपने निर्धारित समय से करीब 2 घंटा देरी से चली। यात्रियों ने बताया कि वह तड़के ही रेलवे स्टेशन आकर टे्रन में बैठ गए थे। लेकिन रेल समय पर नहीं चली। यात्रियों ने बताया कि सस्ता और सुगम सफर होने के कारण ट्रेन में यात्रा करना पसंद करते हैं। मगर, इस तरह की लेटलतीफी से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। गौरतलब हो कि 21 फरवरी को बालाघाट से इतवारी रेल सेवा शुरू हुई है। इसके बाद टे्रन का शेडयूल बिगड़ गया है। प्रतिदिन टे्रन 2 से 3 घंटे देरी से चल रही है। रेल यात्रियों ने रेलवे प्रशासन, सांसद के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है। रेलवे प्रशासन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखना चाहिए।
रेलवे सूत्रों की माने तो पिछले आठ दिनों से कटंगी से गोंदिया की ओर चलने वाले ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। यह शेडयूल बालाघाट से इतवारी टे्रन के शुरू होने के साथ ही बिगड़ गया है। इस कारण ट्रेनों का समय बदल चुका है। गोंदिया से कटंगी की ओर आने वाली टे्रन देरी से पहुंच रही है। शनिवार की सुबह साढ़े 5 बजे गोंदिया की ओर चलने वाली ट्रेन लेट होने पर रायपुर और नागपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी होना पड़ा।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज