
टीकाकरण महाअभियान-2.0 (Symbolic photo)
बालाघाट. कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण में 25 अगस्त को बालाघाट जिले ने लक्ष्य का 137 प्रतिशत टीकाकरण कर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के अग्रणी जिलों में 10 वां स्थान हासिल किया है। कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण के प्रथम दिन 25 अगस्त को बालाघाट जिले में 40 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इस लक्ष्य के विरुद्ध जिले में 54 हजार 611 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया है। जो कि लक्ष्य का 137 प्रतिशत है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण में 26 अगस्त को 118 केन्द्रों पर 25 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के विरूद्ध शाम 5 बजे तक 32 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। इस प्रकार जिले में 16 जनवरी से 26 अगस्त तक 9 लाख 60 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगा चुका है। इसमें 8 लाख 20 हजार लोगों को प्रथम डोज व एक लाख 40 हजार लोगों को द्वितीय डोज का टीका लग चुका है।
डॉ उपलप ने बताया कि 26 अगस्त को जिले के टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाने के लिए उत्साह के साथ लोग आए थे। कोविड वेक्सीन टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने में सामाजिक, धार्मिक, स्वयं सेवी संस्थाओं और शासकीय अमले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
Published on:
26 Aug 2021 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
