बालाघाट

उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक ने पड़े मंत्र, अपर कलेक्टर ने कराया विवाह

कलेक्ट्रेट में 5 जोड़ों का कराया गया विवाह

बालाघाटApr 11, 2019 / 02:54 pm

mukesh yadav

उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक ने पड़े मंत्र, अपर कलेक्टर ने कराया विवाह

बालाघाट. कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 09 अप्रैल को 5 जोड़ों का अंतर्जातीय विवाह कराया गया। अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी शिव गोविंद मरकाम द्वारा इन जोड़ों का वरमाला से विवाह कराने के बाद उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने वालों में जिसमे लालबर्रा ग्राम बोरी के 31 साल के उमेश खरे व लालबर्रा बोरी की 19 साल की रोशनी गहाड़े, ग्राम पिपरझरी के 29 साल के दिनेश बारमाटे व मंदसौर की निवासी 37 साल की तलाकशुदा किरण बंसोड़, बालाघाट वार्ड नंबर 3 के 24 साल के मानिकचंद बिरया व वार्ड नंबर 3 बालाघाट की 20 साल की रोशनी गायधने, ग्राम केरेगाव के 31 साल के पालकदास मेश्राम व चंद्रभान टोला वार्ड नंबर 1 आउटा धरना, बिहार की 32 साल की अनुराधा मिश्रा एवं ग्राम मानेगांव वार्ड नंबर 12 पोस्ट धनसुआ के 32 साल के भरत नागेश्वर व ग्राम मानेगाव वार्ड नम्बर 12 की 26 साल की लक्ष्मी तुमने ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने आवेदन किया था।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया ने इन जोड़ों का मंत्रोच्चार कर विधि विधान से वरमाला पहनाने की रस्म पूरी कराई। अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम द्वारा इन जोड़ो को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान कर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान करने की शपथ दिलाई गई और खुशी खुशी वैवाहिक जीवन बिताने की शुभकामनाएं दी गई। अंतर्जातीय विवाह करने वाले इन जोड़ों को शासन के नियमों के तहत सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।

Hindi News / Balaghat / उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक ने पड़े मंत्र, अपर कलेक्टर ने कराया विवाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.