scriptशिविर लगाकर स्वास्थ्य जागरुकता की दी जानकारी | Information about health awareness by putting camp | Patrika News

शिविर लगाकर स्वास्थ्य जागरुकता की दी जानकारी

locationबालाघाटPublished: Sep 20, 2017 08:54:12 pm

Submitted by:

mukesh yadav

आंगनवाड़ी केंद्र रोशना में स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन

aanganwadi
बालाघाट. एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम रोशना के आंगनवाड़ी केंन्द्र में स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू खोब्रागड़े द्वारा धात्री महिलाओं, गर्भवती माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं छोटे बच्चों को पोषण आहार वितरण किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य कंेद्र लामता की डॉक्टर प्रीति कुम्हरे द्वारा शून्य से 6 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं आरपी मिर्जा, एनएम द्वारा टीकाकरण किया गया। इसके बाद आगंनवाड़ी कंेद्र में ही डॉक्टर प्रीति कुम्हरे द्वारा धात्री महिलाओं, गर्भवती माताओं एवं किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें कमजोर शिशुओं के स्वास्थ्य के बारे में विशेष सलाह और परामर्श दिया गया। कार्यकर्ता मंजू खोब्रागड़े द्वारा आंगनवाड़ी कंेद्र क्रमांक एक से मिलने वाले लाभ जैसे पोषण आहार एवं स्वास्थ्य जागरुकता के बारे में गर्भवती माताओं, धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को समझाइश दी गई।
इस शिविर के आयोजन में आशा कार्यकर्ता नीरु नागपुरे, सहायिका श्यामवती बढ़पात्रे, कमलेश पारधी, प्रेमलता खैरवार, लक्ष्मी राजेंद्र, सुरतन महेंद्र, सायवंता किशोर, संगीता मर्सकोले एवं ग्राम के आंगनवाड़ी कंेद्र के सभी हितग्राही महिलाओं एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।
बेस्ट सेक्रेटरी के अवार्ड से सम्मानित रोटेरियन देवेन्द्र
बालाघाट. रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३२६१ का वर्ष २०१६-१७ का अवार्ड समारोह १७ सितम्बर को रायपुर में आयोजित हुई। इसमें महाकौशल, संपूर्ण छत्तीसगढ़ व उड़ीसा क्षेत्र के ७० रोटरी क्लब शामिल है। इन ७० रोटरी क्लबों में बालाघाट रोटरी क्लब के वर्ष २०१६-१७ के सचिव देवेन्द्र चंदेल को रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३२६१ का वर्ष २०१६-१७ के बेस्ट सचिव ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
बेस्ट सचिव के अवार्ड से चंदेल के सम्मानित होने पर रोटरी क्लब ऑफ टाइगर्स के अध्यक्ष भानूप्रताप चौधरी, सचिव महेन्द्र देशमुख, डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, तपेश असाटी, अजय गुप्ता, अभिषेक पांडे, लोकमन कौशल, समीर जायसवाल, पराग कांकरिया, मनोज सचदेव, पंकज अग्रवाल सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त कर रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३२६१ के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर मेजर दीपक मेहता का आभार व्यक्त किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो