scriptसुपोषण देवी के माध्यम से दी पोषण आहार की जानकारी | Information about the nutrition diet given by Goddess Suphojna | Patrika News

सुपोषण देवी के माध्यम से दी पोषण आहार की जानकारी

locationबालाघाटPublished: Mar 19, 2019 05:28:37 pm

Submitted by:

mukesh yadav

पोषण पखवाड़ा का आयोजन

poshan ahar

सुपोषण देवी के माध्यम से दी पोषण आहार की जानकारी

चिखलाबांध. महिला एवं बाल विकास विभाग खैरलांजी के परियोजना अधिकारी लकेश उके के निर्देशन में इन दिनों 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस आयोजन के तहत किशोरी बालिका एवं महिलाओं को पोषण आहार की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में गत दिनों मुख्यालय स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 94 में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। ईसीसीई समन्वयक अधिकारी संदीप सिंह एवं संबंधित पर्यवेक्षक चेतना पाल द्वारा उपस्थित किशोरी बालिका एवं महिलाओं को ऊपरी आहार टीकाकरण एवं स्वास्थ्य शिक्षा की थीम पर आयोजित उक्त कार्यशाला में गर्भस्थ माताओं को जानकारी देते हुए बताया गया की गर्भावस्था के दौरान गर्भस्थ शिशु का शारीरीक, मानसिक विकास उसकी माता के आहार पर निर्भर करता है। गर्भवती महिलाओं को ऐसा आहार करना चाहिए जो उसके गर्भस्थ शिशु के पोषण की समस्त आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। ताकि शिशु शारीरीक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ रह सके। पिछले 8 मार्च से 22 मार्च तक के सुपोषित जननी विकसित धारिनी अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सामुदायिक जागरुकता का विकास करने सुपोषित देवी की जीवंत झांकी की प्रस्तुति के साथ योजना पर आधारित रैली, नुक्कड़ नाटक एवं मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं सुपोषण पर आधारित प्रतियोगिताओं को प्रदर्शित कर किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को जागृत करने प्रचार- प्रसार के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान समन्वयक अधिकारी संदीप सिंह, पर्यवेक्षक चेतना पाल के अलावा मुख्यालय स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं में राधिका रनगडे, यशवंती लिल्हारे, मालन लिल्हारे, लीला दमाहे, बुद्धमा मेश्राम, उत्तमा चौरे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो