बालाघाट

विद्यार्थियों को दी अधिकारों की जानकारी

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

बालाघाटDec 11, 2019 / 09:03 pm

Bhaneshwar sakure

विद्यार्थियों को दी अधिकारों की जानकारी

बालाघाट. विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में स्वच्छ पर्यावरण मानव अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश मेश्राम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, समाज सेवी ऋषभ वैद्य, आयोग मित्र फिरोजा खान सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कलेक्टर आर्य ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को उनके अधिकारों के प्रति सजग, सशक्त रहने, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण निर्माण करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहने के सुझाव दिए। कार्यक्रम में आयोग मित्र फिरोजा खान द्वारा बताया गया कि संविधान के अनुच्छेद 21 में दिए गए जीवन के अधिकार को अधिक व्यापक बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण को सम्मिलित किया गया है। इसके लिए हमारी सरकारों के द्वारा कानून भी बनाए गए हैं किन्तु केवल संविधान, कानून एवं प्रजातांत्रिक संस्थाओं के निर्माण मात्र से मानव अधिकारों का संरक्षण संभव नहीं है। वंदना धूमकेती सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास बालाघाट के द्वारा प्रतिभागियों को महिलाओं से संबंधित बनाए गए कानून, योजनाओं व महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही प्रभुलाल पिछोड़े जिला श्रम अधिकारी बालाघाट द्वारा श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भरत मेश्राम आयोग मित्र, विनोद बरमैया सामाजिक कार्यकर्ता, नीरज स्वामी आउटरीच कार्यकता, चाइल्ड लाइन बालाघाट, बालगृह एवं खुला आश्रयगृह के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.