script

कैरियर गाइडेंस शिविर में विद्यार्थियों को दी जानकारी

locationबालाघाटPublished: Jan 20, 2019 08:35:31 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

शासकीय उमावि मेढकी में कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया।

balaghat

कैरियर गाइडेंस शिविर में विद्यार्थियों को दी जानकारी

वारासिवनी. शासकीय उमावि मेढकी में कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्था के प्राचार्य आरके बारमाटे, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी केएल हिवारे, डॉ. शरद बिसेन, सुरेन्द्र राय कृषि महाविद्यालय, अनिल पांडे सरदार पटेल विश्वविद्यालय डिप्टी रजिस्टार, अवधेशसिंह चौधरी सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट, विरेन्द्र पटले, डॉ.संतोष बिसेन, डॉ. एचपी शर्मा प्रोफेसर एसएसपी महाविद्यालय, बीके चौधरी प्राचार्य हाई स्कूल झाडग़ांव, श्रष्टि बारमाटे, शीला बोरकर बतौर अतिथि शामिल हुए।
खैरलांजी कॉलेज प्राचार्य केएल हिवारे के द्वारा अभिरूचि के आधार पर विषय चयन करने और लक्ष्य निर्धारण करने के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। डॉ. शरद बिसेन ने कृषि के महत्व व आधुनिक तरीके से कृषि करने के बारे में जानकारी दी। अनिल पांडे ने विषय चयन, उचित कैरियर के चयन के लिए प्रेरित किया। डॉ. एचपी शर्मा ने अलग-अलग विषयों और उनसे संबधित रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला गया। विरेन्द्र पटले ने विश्व गुरू स्वामी विवेकानंद के विचारों से स्कूल के छात्र छात्राओं को अवगत कराया। डॉ. संतोष बिसेन ने कबीर वाणी का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। संस्था के प्राचार्य आरके बारमाटे ने छात्र छात्राओं से कहा कि आप स्वयं अपने भाग्य के निर्माता है। अपने जीवन में कुछ पाने के लिए सर्वप्रथम अपने लक्ष्य का निर्धारण से उसे प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर ग्राम सरपंच सचिन बिसेन, श्यामलाल पारधी सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं व ग्रामीण मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो