script

स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी

locationबालाघाटPublished: Apr 27, 2018 12:57:40 pm

Submitted by:

mukesh yadav

सालेबर्डी हाईस्कूल में किया गया आयोजन

yatayat
बालाघाट. पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न आयोजन कर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में रामपायली थाना प्रभारी विजयसिंह सिसोदिया द्वारा अपने हमराह स्टॉफ के साथ सलेबर्डी हाईस्कूल पहुंचकर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
टीआई सिसोदिया ने बच्चों को बताया की वाहन चलाने के लिए कौन-कौन से जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। वाहन चलाने के लिए लाइसेंस बनवाना पड़ता है। जिसे परिवहन विभाग बनाता है। परिवहन विभाग की जानकारी बच्चों को दी गई। दिशा निर्देशों, दिशा के बारे में जानकारी दी गई। वाहन के बीमा के संबंध में बताया गया। वहीं उन्होंने वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की बात भी कही।
इस पूरे कार्यक्रम में रामपायली थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया, आर बघेल, रावतकर, प्रचार्य राजेन्द्र नंदा, शिक्षक भुवन डहरवाल, परमानन्द इड़पांचे रत्नमाला डहरवाल व ग्रमीण अनिल राहंगडाले, हितेश, टीनेश व दर्जन भर लोगों ने स्कूल में अपनी उपस्थिति थी। थाना प्रभारी ने सभी से कहा कि यातायात के नियमों का कढ़ाई से पालन करें व असमय काल के गाल में जाने से बचे
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से प्रारंभ
बालाघाट. मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासरत बालक, बालिकाओं को खेल प्रशिक्षण हेतु 01 मई से 15 जून तक की अवधि में ग्रीष्मकालीन ख्ेाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस परिपेक्ष्य में नवागत खेल और युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा द्वारा सभी खेल प्रशिक्षक तथा समस्त विकासखंडों के युवा समन्वयकों की बैठक आयोजित कर उन्हें अपने विखं के चिन्हित मैदानों मेें खेल प्रशिक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ प्रत्येक विखं मुख्यालय जहां खेल मैदान उपलब्ध है में आयोजित किए जा रहे हंै। जिला मुख्यालय में नगर पालिका मैदान में हॉकी, व्हालीवॉल, एथलेटिक्स, तथा बास्केटबॉल खेल का शिविर आयोजित होगा। उसी प्रकार मुलना स्टेडियम में क्रिकेट तथा फुटबॉल का प्रशिक्षण शिविर, पुलिस लाईन मैदान में फुटबॉल तथा बास्केटबॉल खेल का शिविर, उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में कराते का शिविर, मुलना स्टेडियम कराते हॉल में कराते तथा महिलाओं के आत्मरक्षा हेतु विशेष शिविर, पानी टंकी के पास व्हालीवॉल मैदान में वालीबॉल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 01 मई को कराते हॉल मुलना स्टेडियम में शाम 5 बजे से होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो