बालाघाट

महानिरीक्षक ने किया कोबरा बटालियन कैम्प का निरीक्षण

सैनिक सम्मेलन में जवानों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

बालाघाटMay 16, 2019 / 09:50 pm

Bhaneshwar sakure

महानिरीक्षक ने किया कोबरा बटालियन कैम्प का निरीक्षण

बालाघाट/किरनापुर. कोबरा बटालियन महानिरीक्षक कमलकांत शर्मा नई दिल्ली द्वारा 208 कोबरा बटालियन का 15-16 मई तक दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। 208 कोबरा बटालियन कैम्प के निरीक्षण के दौरान कैंप परिसर और उससे संबंधित रिकार्ड, रख-रखाव को देखा गया। जवानों की शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण, अनुशासन की सराहना की गई।
महानिरीक्षक कमलकांत शर्मा द्वारा 208 कोबरा बटालियन के उद्भव से लेकर अभी तक के संक्षिप्त इतिहास पर भी प्रकाश डालते हुए देश के माओवाद ग्रस्त व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही माओवादी घटनाओं से निपटने, देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोबरा बटालियन को स्थापित करने का निर्णय लिया गया। जिसके फलस्वरुप 25 जून 2010 को गु्रप केन्द्र केरिपु बल इलाहाबाद कैम्पस में 208 कोबरा बटालियन की स्थापना की गई। स्थापना के उपरांत 208 कोबरा बटालियन ने अपने स्थापना के उपरांत मध्यप्रदेश व छग राज्य के अंतर्गत माओवादग्रस्त अति संवेदनशील क्षेत्रों में माओवादियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाए। आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 208 कोबरा को अब तक 12 वरीता पदक और 188 महानिदेशक डिसक प्राप्त हो चुके है। कमलकांत शर्मा महानिदेशक कोबरा सेक्टर द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया। जिसमें अमित कुमार कमांडेंट 208 कोबरा, डॉ. एमवी राव (एसजी) मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नरेश पंवार द्वितीय कमान अधिकारी, प्रणय शेखर उप कमांडेंट, विकास कुमार उप कमाडेंट सहित जवानों के अनुशासन प्रशिक्षण के साथ-साथ उनके रहन-सहन व उनके सकारात्मक विचार की सराहना करते हुए उनके मनोबल को और उंचा किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.