फसल बीमा पाठशाला में किसानों को दी बीमा की जानकारी
52 ग्राम पंचायतों में हुआ चौपाल का आयोजन
किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत हुआ आयोजन
बालाघाट
Published: May 01, 2022 09:48:48 pm
बालाघाट. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 24 अप्रैल से 1 मई तक किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान अंतर्गत रविवार को 52 ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसके तहत आयोजित ग्राम सभाओं में कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि उपज मण्डी, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों और फसल बीमा कंपनी, सीएससी आदि के माध्यम से अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
उप संचालक कृषि राजेश खोबरागड़े ने बताया कि ग्राम सभा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण, इ-राष्ट्रीय कृषि बजट, किसान उत्पा्दक संगठन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान में विभाग द्वारा फसल बीमा पाठशाला आयोजित कर कृषकों को खरीफ 2022 के विषय में जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधारभूत प्रावधान, फसल बीमा का महत्व, योजना का लाभ कैसे लिया जाए, योजना में नामांकन, रिस्क कवर की जानकारी, शिकायतों का निराकरण सहित अन्य विषयों पर कृषकों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। वहीं जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए भी किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई। इतना ही नहीं किसानों को अच्छा उत्पादन लेने के बारे में भी समझाया गया। इस अभियान के अंतर्गत 1 मई को जिले के 10 विकासखण्डों की 52 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। 1328 कृषकों को ग्रामसभा के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित किया गया। 62 कृषकों से किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण तैयार किए गए।

फसल बीमा पाठशाला में किसानों को दी बीमा की जानकारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
