scriptIntermittent rain continues in the district | जिले में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी | Patrika News

जिले में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी

locationबालाघाटPublished: Jul 29, 2023 07:07:23 pm

Submitted by:

mukesh yadav


मौसम में घुली ठंडक, उमस से मिल रही निजात
नदी-नालों का बढ़ रहा जलस्तर
उफान पर रहा टोंडिया नाला, दूसरे दिन शुरू हो पाया आवागमन

जिले में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी
जिले में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी
बालाघाट। जिले में रूक-रूक बारिश का दौर जारी है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक भी घोल दी है। लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है। इधर बारिश होने से छोटे बड़े नदी, नालों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। वहीं गुरूवार-शुक्रवार को रात में हुई झमाझम बारिश से वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग पर पडऩे वाला टोंडिया नाला उफान पर रहा। इस कारण यह मार्ग शुक्रवार की शाम तक बंद रहा। शनिवार से पानी कम होने पर आवागमन सुचारू होने की जानकारी सामने आ रही है। मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार गरज चमक के साथ आकाशी बिजली का कहर भी देखा जा रहा है। कटंगी और तिरोड़ी में एक व्यक्ति व मवेशियों की मौत होने के मामले सामने भी आए हैं।
इस रूट से करें आवागमन
शनिवार दोपहर से भी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में वारासिवनी-लालबर्रा मार्ग पर स्थित टोंडिया नाला पुन: उफान पर आने से मार्ग बंद होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में वारासिवनी से लालबर्रा होकर सिवनी जाने वाले वाहन चालक व राहगीर गर्रा से कनकी, लालबर्रा होते हुए सिवनी की ओर जा सकते हैं। मौसम को देखते हुए टोंडिया नाले में और अधिक पानी बढऩे के आसान बने हुए हैं।
514 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड
इधर 01 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 29 जुलाई तक जिले में 514 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में 630 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। 29 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले में 10 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मिमी है। माह जुलाई में सामान्य रूप से 558 मिमी वर्षा होना चाहिए और 29 जुलाई तक 738 मिमी वर्षा होना चाहिए। कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 854 मिमी वर्षा वारासिवनी और सबसे कम 278 मिमी. वर्षा खैरलांजी में रिकार्ड की गई है।
फैक्ट फाइल-
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.