इन्वर्टर हुआ ब्लॉस्ट, घर में लगी आग, बड़ी मुश्किल से बचाई जान
लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक
बालाघाट
Published: February 23, 2022 11:04:52 pm
बालाघाट. नगर के वार्ड नंबर 15 में स्थित एक मकान में इन्वर्टर के ब्लॉस्ट होने से बीती रात्रि आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इस घटना से घर में रखी तीन बाइक, एक फ्रिज, टीवी सहित घरेलू सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। इस दौरान घर में रहने वालों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। आगजनी की इस घटना से करीब १५ लाख रुपए का नुकसान होने का आंकलन किया गया है। आगजनी की घटना मंगलवार की रात्रि करीबन १२ की बताई गई है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही नपा बालाघाट का दमकल अमला मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद दमकल अमले ने आग को काबू में किया।
इस मामले में पीडि़त विनय सेंडीमन ने बताया कि के अनुसार वार्ड नम्बर 15 निवास में निवास करते हैं। मंगलवार की रात्रि करीब १२ बजकर १० मिनट में घर में रखा इन्वर्टर ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण घर में आग लग गई। घटना से घर में रखा कीमती सामान जल गया। विनय सैंडी ने बताया कि रात 12 बजे के करीब वो जाग रहे थे। परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान इन्वर्टर ब्लास्ट होने से पल भर में आग फैल गई। इस घटना में उनके घर में रखी तीन बाइक, टीवी, फ्रिज सहित बरामदे में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इस आगजनी से उन्हें करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ। आग इतनी बेकाबू थी कि परिवार ने घर के पिछले हिस्से में बनी बाउंड्रीवॉल फांदकर अपनी जान बचाई।

इन्वर्टर हुआ ब्लॉस्ट, घर में लगी आग, बड़ी मुश्किल से बचाई जान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
