scriptदिन भर बरसे बदरा, नदी का बढ रहा जल स्तर | It rained throughout the day, the water level of the river rising | Patrika News

दिन भर बरसे बदरा, नदी का बढ रहा जल स्तर

locationबालाघाटPublished: Jul 28, 2021 10:49:57 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

जिले में 480 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड, १ अगस्त तक जिले में भारी बारिश की चेतावनी

दिन भर बरसे बदरा, नदी का बढ रहा जल स्तर

दिन भर बरसे बदरा, नदी का बढ रहा जल स्तर

बालाघाट. जिले में सावन माह प्रारंभ होते ही बारिश की झड़ी शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी-नालों का जल स्तर भी बढऩे लगा है। इधर, मौसम विभाग ने २८ जुलाई से १ अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा जिला कृषि मौसम इकाई राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में 28 जुलाई से 1 अगस्त के अवधि में भारी वर्षा की संभावना है। सापेक्ष आद्रता 93 से 98 प्रतिशत रहने, अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस और हवा की गति 11.6 से 15.5 किलोमीटर प्रति घंटे दक्षिण पश्चिमी रहने की संभावना है।
इधर, 1 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 28 जुलाई तक बालाघाट जिले में 480 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 409 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। 28 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 53 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। चालू वर्षा ऋतु में सबसे अधिक 682 मिमी वर्षा बालाघाट तहसील में और सबसे कम 219 मिमी वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 61 मिमी , वारासिवनी तहसील में 66 मिमी, बैहर तहसील में 60 मिमी, लांजी तहसील में 25 मिमी, कटंगी तहसील में 48 मिमी, किरनापुर तहसील में 39 मिमी, खैरलांजी तहसील में 23 मिमी, लालबर्रा तहसील में 68 मिमी, बिरसा तहसील में 29 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 96 मिमी, तिरोड़ी तहसील में 71 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 53 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो