scriptसप्ताह में तीन चलेगी जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन | Jabalpur-Chanda Fort train will run in week three | Patrika News

सप्ताह में तीन चलेगी जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन

locationबालाघाटPublished: Mar 06, 2021 08:12:15 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

8 को केन्द्रीय रेल मंत्री दिखाएंग हरी झंडी

सप्ताह में तीन चलेगी जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन

सप्ताह में तीन चलेगी जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन

बालाघाट. केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल 8 मार्च को दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। जबलपुर से चांदा फोर्ट के लिए उद्घाटन स्पेशल के रूप में 8 मार्च से नई ट्रेन चलेगी और 11 मार्च से चांदा फोर्ट से जबलपुर निर्धारित समयानुसार सप्ताह में 3 दिन चलेगी।
बालाघाट रेल्वे स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक एचएल कुशवाहा ने बताया कि 8 मार्च को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन क्रमांक 02274 जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन जबलपुर स्टेशन से शाम 4.30 बजे रवाना होगी और शाम 4.38 बजे मदनमहल, 4.50 बजे कछपुरा, 7.55 बजे नैनपुर, रात्रि 8.55 बजे बालाघाट, रात्रि 9.55 बजे गोंदिया व 9 मार्च को सुबह 1 बजे चांदा फोर्ट पहुंचेगी। 9 मार्च को चांदा फोर्ट से जबलपुर के लिए ट्रेन क्रमांक 02273 अपने समयानुसार दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी जो बालाघाट शाम 7.10 बजे पहुंचेगी, 7.15 बजे प्रस्थान करेगी। 9 मार्च को सिर्फ चांदा फोर्ट से जबलपुर के लिए ट्रेन रहेगी।
जबलपुर-चांदा फोर्र्ट ट्रेन नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को चलेगी। 11 मार्च से ट्रेन क्रमांक 02274 जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन जबलपुर स्टेशन से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और सुबह 5.23 बजे मदनमहल, 5.35 बजे कछपुरा, 8.10 बजे नैनपुर, 9.35 बजे बालाघाट, 10.15 बजे गोंदिया और दोपहर 1.15 बजे चांदा फोर्ट पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 02273 चांदा फोर्ट से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और शाम ६.15 बजे गोंदिया, शाम 7.10 बजे बालाघाट, रात्रि ८.३० बजे नैनपुर, रात्रि 10.55 बजे कछपुरा, रात्रि 11.08 बजे मदनमहल व 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेंगी। जबलपुर से चांदा फोर्ट ट्रेन 9 मार्च से नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो