जराहमोहगांव को हराकर कटंगी की टीम बनी विजेता
क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया।

बालाघाट. क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच मास्टर 11 जराहमोहगांव व कटंगी के मध्यम खेला गया। जराहमोहगांव ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। कटंगी की टीम पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 10 विकेट पर 115 रन बनाए। कटंगी की ओर से हर्ष ने सबसे अधिक ३५ रन बनाए। जराह मोहगांव की तरफ से देवेंद्र सिंघनदुबे ने तीन ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए। बैटिंग करते हुए जराहमोहगांव ने 9 विकेट पर 42 रन ही बना पाई। इस तरह फाइनल मैच में कटंगी टीम ने जीत लिया। जिसे प्रथम पुरस्कार समाजसेवी गौरवसिंह पारधी की ओर से 10 हजार रुपए की राशि भेंट की। वही उपविजेता मास्टर 11 जराहमोहगांव को 5001 की राशि पुरस्कार के रुप में वितरण की गई।
समापन में मुख्य अतिथि गौरव सिंह पारधी प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य भाजपा के हसते पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व सरपंच नोकेंद्र सिंघनदुबे, छवि कुमार मरठे, नागेंद्र डहरवाल, गूलेंद्र बघेल, डीपी मिश्रा, दौलत सिंघनदुबे, गेवेंद्र सिंघनदुबे, किशोर नागेंद, आशिक खान, सुनील बघेल, भोजेद्र चौधरी, योगेंद्र मात्रे, प्रकाश हिवारे, फत्तेचंद सिंघनदुबे, फगेश्वर मात्रे, टेकराम सिंघनदुबे, तुलसीराम मात्रे, जागेश्वरी मात्रे, यमन मात्रे, उत्तम प्रसाद, जितेंद्र मिश्रा, चितरंजन मानेसर, संदीप मरठे, राम मनेश्वर, तूकेश आसरे सहित खेल प्रेमी एवं ग्राम के प्रबुद्ध ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज