script

खैरी रोड खैरलांजी इलेवन बनी विजेता

locationबालाघाटPublished: Jan 16, 2022 07:57:51 pm

Submitted by:

mukesh yadav

रात्रि कालीन पटेल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापनसमापन पर शामिल हुए खनिज विकास निगम अध्यक्ष

खैरी रोड खैरलांजी इलेवन बनी विजेता

खैरी रोड खैरलांजी इलेवन बनी विजेता

खैरलांजी. मुख्यालय में गांधी चौक पटेल बाड़ा मैदान में स्व. भुवन पटेल नगपुरे की स्मृति में खेली जा रही रात्रि कालीन पटेल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन पर क्षेत्रीय विधायक एवं मप्र राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके साथ पुर्व जिपं सदस्य रोशन लाल नगपुरे, फंेकन लाल डोहरे, आनंद बिसेन, संतोष आड़े, मोनू लिमजे, रिंकू चापुकर, पंच ज्ञानचंद रनगड़े, किरन लोधी, पवन दमाहे, राजकुमार बहेटवार एवं सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता में फाइनल मैच खैरी रोड खैरलांजी इलेवन एवं गांधी चौक खैरलांजी के बीच खेला गया। फाइनल मैच की विजेता खैरी रोड खैरलांजी इलेवन रही। उपविजेता गांधी चौक खैरलांजी रही। दोनों टीमों को प्रदीप जायसवाल द्वारा प्रथम एवं द्वितीय इनाम दिया गया। वहीं बेस्ट खिलाडिय़ों को शील्ड देकर सम्मानीत किया गया। फाइनल मैच की बेस्ट एम्पायरिंग युवा खिलाड़ी पलाश बिसेन द्वारा की गई। फाइनल की बेस्ट कामेंट्री युवा खिलाड़ी जय बहेटवार, कांता प्रसाद दमाहे द्वारा की गई। समापन समारोह पर प्रमुख रूप से क्रिकेट आयोजन समिति, क्रिकेट टीम खिलाड़ी, सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रही।
मुख्यालय में गांधी चौक पटेल बाड़ा मैदान में स्व. भुवन पटेल नगपुरे की स्मृति में खेली जा रही रात्रि कालीन पटेल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन पर क्षेत्रीय विधायक एवं मप्र राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके साथ पुर्व जिपं सदस्य रोशन लाल नगपुरे, फंेकन लाल डोहरे, आनंद बिसेन, संतोष आड़े, मोनू लिमजे, रिंकू चापुकर, पंच ज्ञानचंद रनगड़े, किरन लोधी, पवन दमाहे, राजकुमार बहेटवार एवं सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता में फाइनल मैच खैरी रोड खैरलांजी इलेवन एवं गांधी चौक खैरलांजी के बीच खेला गया। फाइनल मैच की विजेता खैरी रोड खैरलांजी इलेवन रही। उपविजेता गांधी चौक खैरलांजी रही। दोनों टीमों को प्रदीप जायसवाल द्वारा प्रथम एवं द्वितीय इनाम दिया गया। वहीं बेस्ट खिलाडिय़ों को शील्ड देकर सम्मानीत किया गया। फाइनल मैच की बेस्ट एम्पायरिंग युवा खिलाड़ी पलाश बिसेन द्वारा की गई। फाइनल की बेस्ट कामेंट्री युवा खिलाड़ी जय बहेटवार, कांता प्रसाद दमाहे द्वारा की गई। समापन समारोह पर प्रमुख रूप से क्रिकेट आयोजन समिति, क्रिकेट टीम खिलाड़ी, सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

ट्रेंडिंग वीडियो