scriptकोतवाली पुलिस ने तीन चोरियों का किया खुलासा | Kotwali police revealed three thefts | Patrika News

कोतवाली पुलिस ने तीन चोरियों का किया खुलासा

locationबालाघाटPublished: Oct 20, 2021 10:30:59 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

दो नाबालिग सहित तीन चोरों को किया गिरफ्तारजेवरात सहित अन्य सामग्री को किया बरामद

कोतवाली पुलिस ने तीन चोरियों का किया खुलासा

कोतवाली पुलिस ने तीन चोरियों का किया खुलासा

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने नगर के अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन चोरियों का खुलासा किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन चोरों को गिरफ्तार भी किया है। सीएसपी अपूर्व ने बताया कि आरोपित राहुल पिता रमेश सहारे (१९) निवासी वार्ड क्रमांक दस रजा नगर बालाघाट के पास से एक मोबाइल, ३४ हजार रुपए, हंसिया, एक नाबालिग के पास से सोने की चैन, दूसरे नाबालिग के पास से एक मोबाइल पुराना जब्त किया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक ०३ निवासी व्यापारी शक्तिपद पिता बैधनाथ राय ने इन चोरों के पास से खरीदे एक सोने ेकी अंगूठी, सोने का लॉकेट, पिटवा मनी जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि 24 सितंबर को बालाघाट वार्ड नंबर 18 निवासी रितेश पिता मूलचंद सेवईवार ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें अलमारी में रखा चांदी का ब्रेसलेट, चांदी के पुराने सिक्के सहित अन्य की चोरी अज्ञात चोर द्वारा कर ली गई थी। इसी तरह बूढ़ी बालाघाट निवासी सतीश पिता गुलाबचंद हमनेकर ने १० अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से एक सोने का हार, दो जोड़ी करनफूल, दो जोड़ी सोने के कंगन, दो सोने के सिक्के, चांदी का एक सिक्का और नगद राशि पांच हजार रुपए अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए। वहीं वार्ड क्रमांक १९ सिंधी मोहल्ला बालाघाट निवासी मनीष पिता युगल रनगिरे ने १३ अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात चोर द्वारा एक-एक सोने की अंगूठी, चैन, लॉकेट, पिटवा मनी, ३५ हजार रुपए के दो मोबाइल, नगदी ४९ हजार रुपए की चोरी कर ली गई। इन तीनों ही मामले ने पुलिस ने धारा ४५७, ३८० ताहि के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया था। जांच के दौरान संदेहियों से पूछताछ कर इस मामले में दो नाबालिग सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो