script

मेरे देश की धरती गीत ने बनाया देशभक्ति का महौल

locationबालाघाटPublished: Jan 06, 2018 01:44:46 pm

Submitted by:

mukesh yadav

रजेगांव हायर सेकंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

school
बालाघाट. शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल रजेगांव में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक मधु भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिन्होंने देशभक्ति गीत मेरे देश की धरती सोने उगले गाकर देशक्ति का महौल बनाया। वहीं उन्होंने अपने सम्बोधित में स्कूल को हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन भी दिया। वहीं स्कूल में फर्नीचर की मांग को पूरा करते हुए विधायक ने 1 लाख 20 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा अच्छे प्रतिशत बनाने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया गया।
बच्चों ने बांधा समा
वार्षिकोत्सव के दौरान स्कूली बच्चों ने फिल्मी गीतों पर नृत्य, नाटक, कविता, गाने गाकर सबका मन मोहा। वहीं सामुहिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति देकर बच्चों ने समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जागरुक युवा हितेश अजीत का विधायक भगत, अनुपसिंह बैस, प्राचार्य आशीष श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों के हस्ते सम्मानित भी किया गया।
यह रहे उपस्थित
पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपसरपंच नजीर बेग मिर्जा, बलराम उइके, नवीन चौधरी, मीताराम भोयर, नरेन्द्र बिसेन, प्रवीण साहू, विजय मेश्राम, प्रभुदयालय कुर्वे, आनंद मेश्राम, रविशंकर कुतराहे, चन्द्रप्रकाश दुबे, मूलचंद भारद्वाज, संजय श्रीवास्तव, यादोकांत बिसेन, महेश राहंगडाले, चन्द्रशेखर टेम्भरे, गजानंद पटले, शिक्षिका वीणा चौधरी, मेघा बिसेन, रत्नमाला बोरकर, प्रीतिबाला श्रीनाग, पूनम घोरमारे, सुनिता ठवरे, सीमा मेश्राम, संध्या दातें, रीमा हनौते, दुर्गा रजक सहित अन्य अतिथि, पालकगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
गुरू रविदास जयंती की बैठक 7 को
बालाघाट। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन जिला शाखा बालाघाट के सचिव किशोर कुमार तांडेकर ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव वाघमारे महाराज एवं प्रांतीय अध्यक्ष राजेश बांधेवाल के निर्देशन में तथा जिला अध्यक्ष बसंत कुहरे की अध्यक्षता में दिनांक 31 जनवरी 2018 को सर्व धर्म हित नायक जगतगुरू रविदास महाराज की जयंती मनाने हेतु 07 जनवरी को दोपहर 12 बजे से आवश्यक बैठक गुरू रविदास भवन वार्ड न. 13 बूढी बालाघाट में रखी गयी है। जिसमें वर्ष 2016-17 का आय-व्यय का लेखा जोखा, कोषाध्यक्ष बी.एल.मोहबे के द्वारा रखा जायेगा। साथ ही तहसील, ब्लाक स्तर पर गठित संगठनों के कार्यकाल पर चर्चा की जावेगी। सभी अनुयायीयों एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी नवीन सूची लेकर बैठक में उपस्थित होवे।

ट्रेंडिंग वीडियो