script

माताओं की भरी गोद, बच्चो को खिलाया अन्न

locationबालाघाटPublished: Mar 14, 2018 08:06:46 pm

Submitted by:

mantosh singh

गोद भराई एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

aanganwadi
बालाघाट. एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम रोशना के आंगनवाड़ी केन्द्र में गत दिवस गोद भराई एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं और किशोरी बालिकायें शामिल हुई।
कार्यकर्ता मंजू खोब्रागड़े ने बताया कि गोद भराई कार्यक्रम में गर्भवती माता ज्योति बिसेन, दुर्गेश्वरी मानेश्वर और दुर्गन सिंदीपुरे की गोद भरने की रस्म पूरी की गई और उन्हें गर्भवस्था के दौरान अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने एवं समुचित पोषण आहार लेने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत 06 माह की आयु के बच्चे प्रेरणा, प्रियांशी, आरजू एवं आर्यन सिंदीपुरे को उपरी आहार देने की शुरूआत की गई। अन्नप्रासन वाले बच्चों की माताओं को सलाह दी गई कि वे अपने बच्चों के पोषण आहार पर विशेष ध्यान दें। उन्हें स्तनपान कराने के साथ ही थोड़ा थोड़ा उपरी आहार देना चालू कर दें। ऊपरी आहार के रूप में पंजरी, मसला हुआ भोजन और दाल का छना हुआ पानी देने कहा गया।
लिंगा में लगाया सात दिवसीय विशेष शिविर
बालाघाट. शहर के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम लिंगा में आयोजित किया गया है। 11 से 17 मार्च तक चलने वाले इस शिविर का शुभारंभ 11 मार्च को मुख्य अतिथि सरपंच तुलसीराम कावरे की उपस्थिति में किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव एवं विशेष अतिथि के रूप में स्थाई पटेल नीलकंठ राव बहेकार तथा विशेष अतिथि के रूप में बुधराम बिसेन, प्रो पीएस कातुलकर उपस्थित थे। यह शिविर व्यक्तिगत स्वच्छता एवं जन स्वास्थ विषय पर आयोजित है।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें सुबह प्रभात फेरी, विषय विशेषज्ञों द्वारा बौद्धिक परिचर्चा, श्रमदान, स्वच्छता कार्यक्रम, सफाई तथा जन जागरूकता आदि कार्य शामिल है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो