बालाघाट

अधिवक्ता एवं नगर पालिका ने जीते मैच

जहां इस वर्ष भी टूर्नामेंट कप 2019 का आयोजन विधिवत जारी है।

बालाघाटMar 15, 2019 / 01:54 pm

mukesh yadav

अधिवक्ता एवं नगर पालिका ने जीते मैच

बालाघाट। शासन प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने और सबके बीच सद्भावना कायम करने की मंशा लेकर मप्र श्रमजीवी संघ द्वारा स्व. सुदेश पैराणिक, सुनील बिसेन, ओम भारद्वाज की स्मृति हिरो सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट कप का प्रतिवर्ष आयोजन किया जा रहा है। जहां इस वर्ष भी टूर्नामेंट कप 2019 का आयोजन विधिवत जारी है। प्रतियोगिता के पांचवे दिन गुरूवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच प्रशासन एकादश और अधिवक्ता एकादश के मध्य खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीसी शर्मा सीईओ जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर रोहित ब्रम्होरो, संदीप सिंह, प्रो एसके सक्सेना,पीआर भैरम मौजूद थे। पहले मैच में प्रशासन एकादश ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम 101 रन बनाकर आल आऊट हो गई। दूसरी पारी खेलने अधिवक्ता एकादश की टीम मैदान में उतरी। लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिवक्ता एकादश ने 102 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जितेन्द्र मंगलानी रहे। जिन्होंने 28 गेंदों में 54 रन बनाए। वहीं अम्पायर राजू राजूलकर और नईम खान थे। साथ ही ऑफिसियल स्कोरर के रूप में शुभम मेश्राम ने अपनी भूमिका निभाई।
दूसरा मैच सुपर सिनियर और नगर पालिका एकादश के बीच हुआ। सुपर सिनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 19.2 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी खेलने नगरपालिका की टीम मैदान में उतरी और शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से नगरपालिका ने मैच जीत लिया। दूसरे मैच में संदीप भिमटे और प्रदीप रांहगडाले ने अम्पायर की भूमिका निभाई। शंकर कनौजिया ने कामेंटेंटर और शुभम ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
उपस्थिति की अपील
आयोजक इन्द्रजीत भोज, ओमेन्द्र बिसेन, अरविंद अग्रिहोत्री, श्रवण शर्मा, सुनिल कोरे, संजय बिसेन, रविंद्र ओमाटे, नईम खान, अजय बिसेन, शंकर कनौजिया, मोनू चतुरमोहता, संदीप आश्वले, प्रदीप दानी, योगेश देशमुख, अनुराग झा, माही चौहान, गुड्डु, शुभम मेश्राम, राहुल टेम्भरे, शहबाज, देवेंद्र, शैलैन्द्र सहित अन्य ने उपस्थिति की अपील की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.