scriptआमगांव, पिपरिया में लगाया गया विधिक जागरुकता शिविर | Legal awareness camp organized in Amgaon, Pipariya | Patrika News

आमगांव, पिपरिया में लगाया गया विधिक जागरुकता शिविर

locationबालाघाटPublished: Oct 23, 2021 10:16:22 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी

आमगांव, पिपरिया में लगाया गया विधिक जागरुकता शिविर

आमगांव, पिपरिया में लगाया गया विधिक जागरुकता शिविर

बालाघाट. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक राष्ट्रव्यापी विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भवन आमगांव में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष कुमार शुक्ला द्वारा ग्रामीणों के मध्य उपस्थित होकर समाज के कमजोर वर्गों को शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय दिलाए जाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
शिविर में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित माधव द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संचालित विभिन्न योजनाओं सहित घरेलू हिंसा व महिलाओं के अधिकार तथा अन्य दांडिक विधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने कुछ कानूनी समस्याओं के संबंध में चर्चा की, जिसका समाधान भी न्यायाधीश द्वारा बताया गया। सलिल चतुर्वेदी कार्यालय सहायक द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाने के उद्देश्य से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सुदामा नगपुरे सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव व उनके सहयोगियों सहित पैरालीगल वालेंटियर जगदीश नगपुरे, ग्रामीण थाना नवेगांव का सहयोग रहा।
इसी श्रृंखला में तहसील बैहर के ग्राम पंचायत भवन पिपरिया में मधुसूदन जंघेल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड द्वारा उपस्थित जन समूह को घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध, दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित विधिक सेवा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गईं। कार्यक्रम में सरपंच गनपत टेकाम, उपसरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो