बालाघाट

रेल्वे स्टेशन पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

रेल्वे स्टेशन पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

बालाघाटNov 16, 2021 / 10:35 pm

Bhaneshwar sakure

रेल्वे स्टेशन पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

बालाघाट. भारत का भविष्य भारत के बच्चों में निहित है, जिसे बचाने और संवारने की जिम्मेदारी आज के भारत पर है। यह संदेश देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट द्वारा बच्चों के अधिकारों की रक्षा और बाल तस्करी रोकने को कृतसंकल्प आवाज संस्था और स्थानीय शासकीय जटाशंकर पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर बालाघाट रेलवे स्टेशन प्रबंधन के सहयोग से स्टेशन पर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने जागरुकता का संदेश दिया।
विधिक साक्षरता शिविर के अंतर्गत बालाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म 1 पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के सचिव आशीष कुमार शुक्ला और स्टेशन प्रबंधक एचएल कुशवाहा की उपस्थिति में आवाज संस्था के जिला समन्वयक शिवगिरी गोस्वामी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने जागरुकता का संदेश दिया। आम जनता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशन में मौजूद लोगों, यात्रियों और रेलवे के कर्मचारियों ने सुना।

Home / Balaghat / रेल्वे स्टेशन पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.