scriptस्कूली के समीप गिरी बिजली, छह बच्चे जख्मी | Lightning struck near school six children injured | Patrika News

स्कूली के समीप गिरी बिजली, छह बच्चे जख्मी

locationबालाघाटPublished: Oct 08, 2017 12:17:03 pm

Submitted by:

mukesh yadav

नगर के भरवेली स्थित छोटा जागपुर के प्राथमिक स्कूल के समीप शनिवार की दोपहर बिजली गिरी।

sarpanch
बालाघाट। नगर के भरवेली स्थित छोटा जागपुर के प्राथमिक स्कूल के समीप शनिवार की दोपहर बिजली गिरी। जिससे ६ स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि सभी बच्चे लंच छुट्टी में बाहर खेल रहे थे। तभी अचानक गरज के साथ तेज बारिश प्रांरभ हो गई और स्कूल के समीप ही एक पीपल के पेड़ पर अचानक बिजली गिरी। जिससे बाहर खेल रहे बच्चों में ६ घायल हो गए। जिनमें आंचल पिता अंतराम टोकाम ७ वीं, दिशा पिता श्रीराम नायक ६ वीं, सीमा पिता नंदकिशोर गड़ाडे ७ वीं, चंद्रशेखर पिता राधेश्याम मर्सकोले ७वीं, नरेन्द्र पिता मूलचंद नंदनवार, निखिल भंडलकर ७ वीं के छात्र घायल हो गए। स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने तत्काल सभी बच्चों को स्कूल में लाया और १०८ को सूचना दी। इसके बाद मौके पर विद्यार्थियों के परिजन व भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले भी घटना स्थल पर पहुंची। जिन्होंने पूरे मामल की जानकारी ली। जिला अस्पताल में बच्चों का उपचार किया जा रहा है। सभी खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं।

मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बालाघाट. छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किए जाने वाले दोर्षियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गृहमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया को ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में अभाविप के जिला संयोजक निशांत सोनी ने बताया कि संगठन लगातार छात्र हित व राष्ट्र हित में सक्रिए भूमिका निभाते आ रहा है। गत ६ अक्टूबर को अभाविप जबलपुर महानगर द्वारा छात्र संघ चुनाव के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था। इस दौरान सिविल लाईन पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण छात्रों पर लाठी भांजी गई। जिसकी संगठन कड़ी निंदा करता है और इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किया जाए। निहत्थे छात्रों पर किया गया लाठी चार्ज छात्रों के संवैधानिक हकों पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर शीघ्र न्यायिक कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ये रहे शामिल
इस दौरान विजय धामड़े, रंजीत डोहरे, पराग लिल्हारे, प्रशांत ठाकरे, मोहित बोपचे, रविशंकर कटरे, आयुष बोपचे, प्रकाश वरकड़े, उमेन्द्र वरकड़े सहित अन्य शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो