scriptनींबू और कुर्सी दौड़ का उठाया लुत्फ | Lime and chair lift | Patrika News

नींबू और कुर्सी दौड़ का उठाया लुत्फ

locationबालाघाटPublished: Jan 21, 2019 01:03:25 pm

Submitted by:

mukesh yadav

नगर परिषद ने किया आनंद उत्सव का आयोजन

anand utsav

नींबू और कुर्सी दौड़ का उठाया लुत्फ

कटंगी। शासन के निर्देशानुसार रविवार को नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरकारी अस्पताल ग्रांउड में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना जैन की अध्यक्षता में इस उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का शुभारंभ मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीकांत पाटर, उपाध्यक्ष योगेन्द्र राहंगडाले, पार्षद कविता आमाड़ारे, मधु चौरसिया, आशा कड़वे, बबीता कटारिया, कुंवर मासुरकर अन्य पार्षदगण एवं नपा कर्मचारीगण मौजूद रहे। दो दिवसीय आंनद उत्सव में पहले दिन नींबू चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ तथा रस्साकसी का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के तमाम बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा सामुदायिक भवन में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालिकाओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता छात्र को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
सीएमओ ने बताया कि पहले दिन बड़ी संख्या में बच्चों ने आंनद उत्सव में हिस्सा लेकर खुब मौज मस्ती की तथा खेलों का लुत्फ उठाया। बच्चों के अलावा आनंद उत्सव में नागरिकों की भूमिका भी दिलचस्प रही। आंनद उत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें नृत्य, गायन एवं भजन की प्रस्तुती स्थानीय बाल-कलाकारों के द्वारा दी जाएगी। उन्होंने समस्त नगरवासियों को आनंद उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने की गुजारिश की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो