scriptबडग़ांव उपस्वास्थ्य केन्द्र में लटका रहता है ताला | Lock locks in Badgaon sub-health center | Patrika News

बडग़ांव उपस्वास्थ्य केन्द्र में लटका रहता है ताला

locationबालाघाटPublished: May 03, 2019 07:56:38 pm

Submitted by:

mukesh yadav

ग्रामीणजन इलाज से हो रहे मेहरूम, जिम्मेदार देख रहे तमाशा

sarkari aspatal

बडग़ांव उपस्वास्थ्य केन्द्र में लटका रहता है ताला

लालबर्रा. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणजनों को गांव में उपलब्ध हो इसके लिए गांव में ही उपस्वास्थ्य केन्द्र बनाए गए है। शासन ने वहां पर ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसलिए एएनएम की नियुक्ति भी की है और सेवा का लाभ देने के लिए शासन द्वारा प्रतिमाह अच्छी खासी राशि तनख्वा भी प्रदान की जाती है। लेकिन उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एएनएम अपनी मनमर्जी चलाते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्र में रहना उचित नहीं समझती। वे अपने मुख्यालय छोड़कर वारासिवनी से आने-जाने की जानकारी मिल रही है। परिणाम आए दिन उपस्वास्थ्य केन्द्रों में ताला लटके रहता है। ताजा मामला लालबर्रा क्षेत्र के बडग़ांव में बनाए गए उपास्थ्य केन्द्र का है। यहां पदस्थ एएनएम व अन्य स्टाप अपनी मनमर्जी में उतारू है। बावजूद इसके जिम्मेदार कार्रवाई या कोई ध्यान न देकर तमाशा देख रहे हंै। ग्रामीणजनों को हो रही समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है। तभी तो स्वास्थ्य अमला जब मन लगे तब उपस्वाथ्य केन्द्र खोलते है। पत्रिका टीम ने लगातार दो दिनों तक इस उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तो सामने आया कि सप्ताह मे एक या दो ही केन्द्र खोला जाता है। ग्रामीणों के अनुसार मुख्यालय पर एएनएम निवास नहीं करती है, जो कि मुरझड़ वारासिवनी से आना-जाना करती है। जिला प्रशासन से ग्रामीणजनों ने इस मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
वर्सन
मुख्यालय में निवास न करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
डॉ टीसी मेश्राम, बीएमओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो