scriptआ गए दो हजार के नोट, आरबीआई ने भेजे 500 करोड़ रुपए, एटीएम से 500-1000 के नोट निकाले, 50-100 के डाले |   kota: to change the special counter in banks | Patrika News

आ गए दो हजार के नोट, आरबीआई ने भेजे 500 करोड़ रुपए, एटीएम से 500-1000 के नोट निकाले, 50-100 के डाले

locationबालाघाटPublished: Nov 10, 2016 11:59:00 am

Submitted by:

shailendra tiwari

500 और 1000 के नोटों का चलन बंद करने की घोषणा के दूसरे दिन बुधवार को शहर में दिनभर इन नोटों को लेकर हल्ला मचा रहा। घर से लेकर दफ्तर, बाजार सब जगहों पर नोटों को लेकर चर्चाएं चलती रही।

not
500 और 1000 के नोटों का चलन बंद करने की घोषणा के दूसरे दिन बुधवार को शहर में दिनभर इन नोटों को लेकर हल्ला मचा रहा। घर से लेकर दफ्तर, बाजार सब जगहों पर नोटों को लेकर चर्चाएं चलती रही। 
बैंकों में लेन-देन बंद रहा और बैंक अधिकारी 500 और 1000 रुपए के नोटों को एटीएम मशीनों से एकत्रित करते रहे और बैंकों में इस राशि का हिसाब करने में जुटे रहे। 

 बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहे
उधर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कोटा में 500 करोड़ रुपए के दो-दो हजार के नोट भेज दिए हैं। सभी बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहे और सुरक्षा गार्ड तैनात रहे। बैंकों ने अपने-अपने एटीएम से 500, 1000 रुपए के नोट निकाले और चेस्ट शाखाओं में एकत्रित किए गए और कड़ी सुरक्षा में आरबीआई को भेज दिए। दो हजार के नोट चेस्ट शाखाओं में पहुंचने के बाद सभी बैंकों को भेज दिए गए हैं। आरबीआई के निर्देश के बाद दो हजार के नोट जारी किए जाएंगे।
एटीएम: 50 के नोट भी 

सभी बैंकों ने बुधवार शाम को एटीएम मशीनों में 50 और 100 के नोट लोड कर दिए गए हैं। हालांकि एटीएम गुरुवार को भी बंद रहेंगे और शुक्रवार को एटीएम से राशि निकाल सकेंगे। अभी एटीएम से 50 और 100 रुपए के ही नोट निकल पाएंगे।
एक बार में चार हजार बदलवा सकेंगे

एसबीबीजे कोटा अंचल के उप महाप्रबंधक जगपाल सिंह ने बताया कि प्रत्येक शाखा में नोट बदलने के लिए अलग काउन्टर खोले जाएंगे। एक बार में 4000 के नोट ही बदले जाएंगे। खाताधारक अपने खाते में 500 से 1000 रुपए की कितनी भी राशि जमा करवा सकते हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो