प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
जांच में जुटी पुलिस, तिरोड़ी थाना क्षेत्र के अर्जुनटोला गांव का मामला
बालाघाट
Published: June 07, 2022 10:45:35 pm
बालाघाट. जिले के तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनटोला में मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने अभी इस मामले में दोनों ही मृतकों के परिजनों के बयान नहीं लिए हैं। बयान लेने के बाद घटना के बारे में स्थिति और भी स्पष्ट हो सकती है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अर्जुनटोला निवासी युवती समसुल निशा शेख (19) और कृष्ण उचबगले (20) है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने ग्राम अर्जुनटोला में गांव के ही तालाब के पास बने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर लिया। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, अभी इस मामले में दोनों ही मृतकों को परिजनों के बयान नहीं हो पाए हैं। जिसके कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि दोनों युवक-युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों ने अपने परिजनों को प्रेम प्रसंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पाए। माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में असफल होने के बाद दोनों मौत को गले लगा लिया। हालांकि, पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। ताकि वास्तविकता सामने आ सकें। इधर, इस घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। वहीं तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।

प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
