पत्रिका अभियान - सूर्य नमस्कार, प्राणायाम कर किया योगाभ्यास
शिक्षकों ने बताया योग से मिलती है शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विचार शक्ति को प्रबलता
सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ आयोजन
बालाघाट
Published: June 21, 2022 10:40:12 pm
बालाघाट. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पत्रिका अभियान के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, सरस्वती शिशु मंदिर, गायत्री परिवार, कराटे सपोर्ट प्रशिक्षण व एजुकेशन संघ के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। डॉ मिनेंद बिसेन द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक राम गौतम, समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कुलदीप सिंह ठाकुर, प्राचार्य राजेश राहंगडाले, निशांत सिंह बैस सहायक संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, डॉ मिनेंद बिसेन युवा प्रकोष्ठ, सुनिता बिसेन सामाजिक कार्यकर्ता, अयोध्या प्रसाद दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी के योग दिवस पर दिए गए संदेश का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न आसन करवाएं गए। इकाई प्रभारी अजय बैस ने कार्यक्रम के उद्देश्यों, योग दिवस पर हो रहे हैं कार्यक्रम की जानकारी दी। योग को अपने जीवन शैली में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि योग वह विधा है जो व्यक्तित्व को तन, मन व विचारों से मजबूत बनाती हैं। योगाभ्यास को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाना चाहिए। विश्व में बहुत सी ऐसी विधा है जिनका अभ्यास शारीरिक मजबूती प्रदान करता है। किंतु योगाभ्यास एकमात्र विद्या है जिससे हम शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विचार शक्ति प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम में योग के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने योग से संबंधित चित्र बनाएं। प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राकेश महोबिया, निर्मल लिलहारे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पत्रिका अभियान - सूर्य नमस्कार, प्राणायाम कर किया योगाभ्यास
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
