देवी आराधना का महापर्व नवरात्रि 2 से
कालीपाट मंदिर में 651, त्रिपुर सुंदरी मंदिर 311 ज्योतिकलशों की होगी स्थापना
बालाघाट
Published: April 01, 2022 09:36:22 pm
बालाघाट. देवी आराधना का महापर्व नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस वर्ष 9 दिनों की नवरात्रि है। इन 9 दिनों में मां के नौ दिव्य रूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है। इसके पहले दिन को हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी मनाया जाता है। नवरात्रि पर्व पर नगर मुख्यालय स्थित कालीपाट मंदिर में 651, त्रिपुर सुंदरी मंदिर में 311 ज्योतिकलशों की स्थापना की जाएगी।
पंडित राजेश दुबे नवेगांव के अनुसार इस बार 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक रहेगी। 11 अप्रैल को ये पारण के साथ समाप्त होगी। 9 दिनों की नवरात्रि होगी। इन पूरे 9 दिनों में मां के 9 रूपों की आराधना की जाती है। शास्त्रों में 9 दिनों की नवरात्रि को बहुत शुभ माना गया है। इस बार मां घोड़े पर सवार होकर आएंगी। ये नवरात्रि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है और नवमी तक चलती है। दशमी तिथि को पारण करने के बाद ये व्रत पूरा माना जाता है। नवरात्रि की तिथियां कई बार घटती-बढ़ती है। कोई तिथि 24 घंटे से अधिक तो कोई 12 घंटे से कम भी हो सकती है। आमतौर पर नवरात्रि की सामान्य अवधि 9 दिनों की होती है लेकिन कभी-कभी तिथियां बढऩे पर नवरात्रि 10 दिनों की हो जाती है और घटने या लोप होने पर ये 8 या 7 दिन की भी हो जाती है।
डॉ. प्रो. अरविन्द चंद्र तिवारी ज्योतिषाचार्य के अनुसार हर घर में नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है, इसे घटस्थापना भी कहते हैं। इस बार नवरात्रि घटस्थापना का मुहूर्त 2 अप्रैल शनिवार को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे और दोपहर में 11.36 से 12.24 बजे तक अभिजीत मुहूर्त शुभ है। कलश स्थापना प्रतिपदा यानी नवरात्रि के पहले दिन देवी शक्ति की पूजा के साथ की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अगर ये पूजा शुभ मुहूर्त में न हो, तो मां अप्रसन्न हो जाती हैं। इसलिए कलश स्थापना हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए। दोपहर में 12 बजे से चर, लाभ, अमृत के चौघडिय़ा में भी स्थापना कर सकते है। कलश स्थापना का सबसे उत्तम समय दिन का पहला एक तिहाई हिस्सा होता है। किसी दूसरी स्थिति में अभिजीत मुहूर्त सबसे उत्तम माना गया है।

देवी आराधना का महापर्व नवरात्रि 2 से
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
