scriptबालाघाट से चलाई जाए महाराष्ट्र एक्सप्रेस | Maharashtra Express to be run from Balaghat | Patrika News

बालाघाट से चलाई जाए महाराष्ट्र एक्सप्रेस

locationबालाघाटPublished: Jan 20, 2019 04:52:55 pm

Submitted by:

mukesh yadav

सांसद बोधसिंह भगत ने डीआरएम शोभना बंदोपध्याय से की चर्चा

saugat

बालाघाट से चलाई जाए महाराष्ट्र एक्सप्रेस

कटंगी। सांसद बोधसिंह भगत ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल रेल प्रबंधक शोभना बंदोपध्याय से खास मुलाकात कर रेल यात्रियों के हितों को ध्यान में रखकर कई अहम विषयों पर बातचीत की। उन्होंने डीआरएम से नागपुर और रायपुर के लिए जाने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस, जनशताब्दी एवं झारसूकड़ा जैसी ट्रेनों को गोंदिया के स्थान पर बालाघाट स्टेशन से शुरू कराने की मांग की। उन्होंने कटंगी एवं वारासिवनी रेल्वे-स्टेशन पहुंच मार्ग के बंद निर्माण कार्य को पुन: शुरू कराने का सुझाव दिया। इसके अलावा सिवनी-नैनपुर, कटंगी-तिरोडी और लामता-समनापुर रेल मार्ग के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की। सांसद ने समनापुर में अंडरग्राउंड ब्रिज के निर्माण को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने एवं बालाघाट-गोंदिया ट्रेन को आउटर पर खड़ी करने के बजाय स्टेशन पर प्लेट फॉर्म मुहैया कराने की मांग रखी, ताकि यात्रियों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके। सांसद ने ऐसे अन्य लोक महत्व के विषयों पर सार्थक चर्चा की। डीआरएम ने सांसद के द्वार की गई मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सांसद को आश्वस्त किया कि जिन किसानों की कटंगी-तिरोड़ी, लामता-समनापुर, सिवनी-नैनपुर रेल परियोजना में भूमि अधिग्रहित हुई है, उन सभी किसानों के परिजनों को लैंड लूजर (भूमि हारे) कोटे के अंतर्गत फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में नियुक्तियां करने का भरोसा दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो