मांझी मछवारा समाज ने मनाया निषादराज जयंती
मांझी मछवारा समाज संगठन द्वारा 10 अप्रैल को निषादराज महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।

बालाघाट. मांझी मछवारा समाज संगठन द्वारा 10 अप्रैल को निषादराज महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के ईष्ट निषादराज महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान प्रमुख अतिथि के रूप में समाज के संचालक भोपाल रामबहोर वर्मा, श्याम साधक महाराज, समाज के अध्यक्ष मानक बर्वे, मदन बनवारी, सतीश रैकवार, सहारूलाल मेश्राम, गजानंद बर्वे, गिरधारीलाल मसराम, बाबूलाल, सरोज बर्वे, मौसम बनवारी, अनिता बर्वे, सुषमा नाविक, माया बर्वे शामिल रहे। इस अवसर पर समाज के युवा, महिला व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसमें नृत्य, नाटक व गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान रामबहोर वर्मा व श्याम साधक महाराज ने समाज के प्रेरणा स्रोत निषादराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण व माता जानकी को अपनी नौका में बिठाकर नदी पार कराया था। उन्होंने सभी उपस्थितजनों से निषादराज के बताए मार्गो पर चलने की प्रेरणा दी।
अपने रहन-सहन को प्रदर्शित किया
इस अवसर पर समाज के युवाओं द्वारा समाज की संस्कृति, रहन-सहन को नृत्य व नाटक के रूप में प्रदर्शित किया। नाटक के माध्यम से समाज की वास्तविक स्थिति का अनुभव कराने का प्रयास किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतू बर्वे, संदीप पंडेल, सुदर्शन गंगापार, राजू पंडेल, तुषार बनवारी, प्रेमलाल उके, गोविन्दा पंडेल, अजय, अशोक, यशवंत कुराह, जागेश शांडिल्य, बसन्त सहित अन्य का सहयोग रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Balaghat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज