बालाघाट

शहीद महाराजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह का मनाया बलिदान दिवस

अमर शहीद महाराजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह का 162 वां बलिदान दिवस ग्राम भीमलाट में मनाया गया।

बालाघाटSep 18, 2019 / 06:07 pm

mahesh doune

शहीद महाराजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह का मनाया बलिदान दिवस

बालाघाट. अमर शहीद महाराजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह का 162 वां बलिदान दिवस ग्राम भीमलाट में मनाया गया। कार्यक्रम में बैहर विधायक संजय उइके, सामाजिक कार्यकर्ता रायपुर डॉ. हिम्मतसिंह आर्मो, जनपद अध्यक्ष बिरसा सविता राजेन्द्र धुर्वे, पूर्व सरपंच बबिता करण सैय्याम प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महाराजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि आदिवासियों ने अपने देश व धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहूति दी है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं भीमलाट पंचायत की पूर्व सरपंच बबिता सैय्याम ने कहा कि समाज की महिलाएं भी आगे आकर सामाजिक विकास में अपना योगदान दे। मूलत: देखा जाता है कि शहर की ही महिलाएं आगे आती है। जिससे हमारे गांव व समाज का विकास नही हो पाता है।
बच्चों को स्कूल बैग का वितरण
पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय गणपतसिंह उइके की स्मृति में विधायक संजय उइके द्वारा ग्राम भीमलाट के दो आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों व शासकीय प्राथमिक स्कूल बैगाटोला एवं बांधाटोला के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामीणजन शामिल रहे।

Home / Balaghat / शहीद महाराजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह का मनाया बलिदान दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.